Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

एक तरफा प्यार में सरफिरे आशिक ने 4 साल की बच्चे के सामने 14 साल की लड़की को घर में घुसकर चाकू से मार डाला

0 388

CRIME DESK, NATION EXPRESS, PATNA

  • सुबह 10 से साढ़े 10 के बीच हुई वारदात, मां गई थी मैट्रिक एडमिट कार्ड लाने
  • भाई की ससुराल से भतीजी को लेकर लौटी थी अंशु, लड़के ने चाकू से ली जान

पटना के जक्कनपुर में 14 साल की लड़की को घर में घुसकर मार डाला गया। जक्कनपुर के जयप्रकाश नगर में गुरुवार सुबह करीब 10 से साढ़े 10 बजे के बीच एक लड़के ने चार साल की बच्ची के सामने 14 साल की मैट्रिक छात्रा अंशु कुमारी को मार दिया और बच्ची के चिल्लाने पर भीड़ जुटने से पहले भाग गया। अंशु की मां उसका मैट्रिक एडमिट कार्ड लाने अपने मायके नालंदा के चंडी जा रही थी, इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया। उसके पिता भी काम पर निकल चुके थे।

- Advertisement -

14-year-old girl killed by a boy in Jakkanpur, Patna, was a matriculation  student | पटना के जक्कनपुर में 14 साल की लड़की को लड़के ने मार डाला,  मैट्रिक की सेंटअप छात्रा थी -

भाई की ससुराल से भतीजी को लेकर आई ही थी अंशु

अंशु मैट्रिक की परीक्षा के लिए सेंटअप कैंडिडेट थी। उसने मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म अपने नानीघर चंडी के भरा था, लेकिन परीक्षा की तैयारी पटना में कर रही थी। पश्चिमी जयप्रकाश नगर में उसका पूरा परिवार किराए पर रहता है। गुरुवार सुबह मां एडमिट कार्ड लाने बस से चंडी निकली और इधर अंशु अपने भाई की ससुराल में सब्जी पहुंचाने निकल गई। परिजनों ने  बताया कि भाई की ससुराल में किसी की मौत के कारण छुतका है, इसलिए वहां से सब्जी पहुंचाकर अपनी भतीजी के साथ अंशु घर लौटी ही थी कि कोई उसे मारकर भाग गया।

चार-पांच दिनों से कोचिंग नहीं गई थी

अंशु के पिता मिथिलेश राम मजदूरी करते हैं। वह 3 लड़की में सबसे छोटी थी। एक भाई है, लेकिन वह अपनी ससुराल में रहता है। 2 बहनों की शादी हो चुकी है। मां-बाप के साथ सबसे छोटी बेटी अंशु ही रहती थी। मां-बाप इसकी अच्छी पढ़ाई के लिए यथासंभव मेहनत कर रहे थे, लेकिन अचानक यह घटना सामने आ गई। NATION EXPRESS  पड़ताल में सामने आ रहा है कि वह चार-पांच दिनों से वह कोचिंग नहीं जा रही थी।

Molestation: छेड़खानी का विरोध किया, लड़की की मां को लाठी से पीटकर मार डाला  - a woman objects to molestation, four men beat her to death | Navbharat  Times

4 साल की वैष्णवी ने वार करते देखा
अंशु अपनी 4 साल की भतीजी वैष्णवी को लेकर अपने घर आई ही थी कि एक लड़के ने घर में घुस चाकू से गोद-गोद कर उसकी जान ले ली। वैष्णवी ने उस लड़के को चाकू से वार करते हुए देख लिया। खून देख कर वही हल्ला करने लगी तो लोग पहुंचे और अंशु को मरा हुआ पाया। फिर पड़ोस में ही रहने वाले उसके भाई की ससुराल के लोगों ने कॉल कर अंशु की मां को जानकारी दी तो वह बस से उतर बदहवास पहुंची। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शी वैष्णवी को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अपने कब्जे में ले रखा है और उसे किसी अजनबी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

 

Report By :- DIVYA SAGAR, CRIME DESK, NATION EXPRESS, PATNA

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309