Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची में पुलिस ने व्यापारी का काटा 55 सौ का चालान, एसोसिएशन बोला- आंदोलन करेंगे

0 297

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची:-  रांची में एक व्यापारी का ट्रैफिक पुलिस ने 5500 रुपये का चालान काटा है। राज्य में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के कारण पहले ही व्यापारियों की कमर टूट चुकी है। किसी तरह व्यापारी अपने काम को फिर पटरी पर लाने की कोशिश में‌ लगे हैं।

रांची में पुलिस ने व्यापारी का काटा 55 सौ का चालान, एसोसिएशन बोला- आंदोलन करेंगे Ranchi News

- Advertisement -

इस बीच जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई से व्यापारियों की स्थिति खराब हो रही है। अपर बाजार से निकलकर चुटिया की तरफ जाने वाले व्यापारी पर यातायात पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई।

व्यापारी ने अपने दोपहिया वाहन पर सामान बांध रखा था। वह ग्रीन सिग्‍नल के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान यह कार्रवाई की गई। कार्टून में करीब 7000 रुपये का सामान था। इसमें 200 से 500 रुपये की कमाई होने वाली थी। ठेला अथवा माल वाहक से सामान को भेजने में 200 से 300 रुपये किराये के रूप में तक चुकाने होते हैं।

बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान पुलिसवालों ने व्यापारी पर अमर्यादित टिप्पणी भी की। झारखंड डिस्‍पोजल एंड पैकेजिंग मटेरियल एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष कुणाल विजयवर्गीय ने कहा कि यह अपमानजनक व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Report :- SHADAB KHAN / HIMANSHI KUMARI,  NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309