बर्ड फ्लू की बढ़ती रफ्तार : चिकन बेचते पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल : रांची के लोग 3 महीने तक नहीं ले सकेंगे चिकन का स्वाद, प्रशासन ने बिक्री पर लगाई रोक
HEALTH DESK, NATION EXPRESS, रांची
झारखंड के बोकारो जिला के बाद बर्ड फ्लू ने राजधानी रांची में अपनी रफ्तार तेज कर ली है. जिससे लगातार मुर्गियों की मौते हो रही है. हालांकि अब राजधानी के अलावे राज्य के कई हिस्सों में भी फ्लू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. बर्ड फ्लू संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने रांची में तीन सदस्यीय टीम तैनात कर दिया है. वहीं प्रशानस ने राजधानी में चिकन यानी मुर्गियों की बिक्री पर अगले तीन महीने तक रोक लगा दी है.

- Advertisement -



Report By :- PRIYA PATHAK, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, रांची