Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

IND vs AUS Test Live: भारतीय टीम की धीमी शुरुआत, टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 60 रन के पार, कोहली और पुजारा क्रीज पर

0 344

SPORTS DESK, NATION EXPRESS, एडिलेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने पहले सेशन में 2 विकेट गंवाए। फिलहाल, कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें..

पहले सेशन यानी डिनर ब्रेक से पहले तक ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा। मयंक अग्रवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले ओपनर पृथ्वी शॉ मैच की दूसरी बॉल पर ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया।

- Advertisement -

छवि
12:49 PM, 17-DEC-2020
भारतीय पारी का तीसरा चौका लगा
विराट कोहली ने स्पिनर लियोन की गुड लैंथ बॉल पर चौका मारा। 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 66/2 चेतेश्वर पुजारा (28) और विराट कोहली (16)
12:41 PM, 17-DEC-2020
पहली बार स्पिन आक्रमण
31 ओवर तक तीन पेसर्स ने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली। अब पहली बार गेंद नाथन लियोन के पास। 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 60/2 चेतेश्वर पुजारा (26) और विराट कोहली (12)
12:35 PM, 17-DEC-2020
भारत ने 30 ओवर में बनाए 50 रन
टीम इंडिया भले ही रन बना पा रही, लेकिन विकेट भी नहीं खोना चाहेगी। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 51/2 चेतेश्वर पुजारा (21) और विराट कोहली (8)
12:27 PM, 17-DEC-2020
पुजारा अबतक 100 गेंद खेल चुके
ऑस्ट्रेलिया दौरे में पुजारा का पहला शतक (खेलने वाली गेंदें), जिसमें 18 रन ही बनाए।
Report By :-KHUSHI KHAN SPORTS DESK, NATION EXPRESS, एडिलेड

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309