Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Independence Day 2020: गैलेंट्री अवार्ड्स का ऐलान, जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा वीरता मेडल

0 348

नई दिल्ली :- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों को प्रदान किए जाने वाले वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। मंत्रालय ने इसे लेकर विजेताओं की सूची भी जारी की है। इसके अनुसार कुल 215 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक के लिए चयनित किया गया है। 80 लोगों को विशेष सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है। वहीं, 631 लोगों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक के लिए चुना गया है।

Related image

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) यानी कल किन लोगों को वीरता पुरस्कार (Gallantry Medals) दिया जाएगा इसका ऐलान कर दिया गया है. इसबार सबसे ज्यादा पुरस्कार जम्मू कश्मीर पुलिस को मिल रहे हैं. वहीं उसके बाद CRPF, यूपी पुलिस का नंबर आता है.

- Advertisement -

इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस सम्मान पदक से सम्मानित दिल्ली पुलिस के अधिकारियों में बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर कैलाश बिष्ट और ACP मनीष चंद्रा शामिल हैं.

National Bravery Award 2020: Recommendation Of Gallantry Award To ...

पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

Report By :- Madhuri Singh (New Delhi) 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309