Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

भारत में लग सकता है मिनी लॉकडाउन, इस महीने पीक पर होगी कोरोना की दूसरी लहर

0 396

NEWS DESK, NATION EXPRESS, नई दिल्‍ली

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसपर काबू पाने के लिए फिर से सभी राज्‍य पाबंदियां बढ़ाने लगे हैं। ऐसे में अब फिर से एक बार लॉकडाउन की चर्चा चल पड़ी है। इस बीच एम्‍स के डायरेक्‍टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अधिकारियों को सचेत किया है कि इस महीने कोरोना की दूसरी लहर चरम पर हो सकती है और भारत में जानलेवा बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए मिनी लॉकडाउन की जरूरत है। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को गुलेरिया ने कहा था कि कोरोना महामारी के संबंध में देश में स्थिति काफी चिंताजनक है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है।

AIIMS Director Dr Randeep Guleria says Bharat Biotech Covaxin can be used  as backup - AIIMS के डायरेक्टर बोले- भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को बैकअप के  रूप में कर सकते हैं इस्तेमाल डॉ. रणदीप गुलेरिया कोरोना प्रबंधन के लिए राष्‍ट्रीय टास्‍क फोर्स के सदस्‍य हैं। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना के तेज फैलने के बावजूद मास्क पहनना या सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना नहीं चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान 70000 का आंकड़ा पार करने के लिए देश में कई महीने लगे थे लेकिन इस बार बहुत तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। दिल्‍ली में अब ऐसी स्थिति देखी जा रही है। गुलेरिया ने कहा कि पिछली लहर में बच्‍चे इस वायरस की चपेट में नहीं आए थे लेकिन इस लहर में बच्‍चे भी इसके शिकार हो रहे हैं जबकि बच्चों का इम्युन सिस्टम बड़ों से मजबूत होती है।

- Advertisement -

Report By :- ANUSHKA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, नई दिल्‍ली

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309