IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो सकता है और इसका फाइनल आठ नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि आईपीएल 2020, 19 सितंबर से 8 नवंबर तक खेला जाएगा. ये फुल फ्लेज्ड टूर्नामेंट होगा.
आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी. जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी योजना से फ्रैंचाइजी को अवगत करा दिया है.
जानें आइपीएल के संबंध में ये बडी बातें….
1. इस 51 दिन के कार्यक्रम की अच्छी बात यह होगी कि इसमें एक दिन में दो मैचों का आयोजन कम होगा.
2. प्रत्येक टीम को अभ्यास के लिये एक महीने के समय की जरूरत पड़ेगी और ऐसे में फ्रेंचाइजी 20 अगस्त तक आयोजन स्थलों पर पहुंच जाएंगी.
3. आईपीएल 51 दिन तक चलेगा.
4. यह फ्रेंचाइजी और प्रसारकों के अलावा अन्य हितधारकों के अनुकूल होगा.
5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अक्टूबर नवंबर में होने वाली टी20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है.
6. ऐसी अटकल लगायी जा रही थी आईपीएल 26 सितंबर से शुरू होगा लेकिन बीसीसीआई इसे एक सप्ताह पहले शुरू करना चाहता है ताकि भारतीय टीम के आस्ट्रेलियाई दौरे पर असर नहीं पड़े.
7. सात सप्ताह तक टूर्नामेंट चलने से पांच दिन दो मैचों के आयोजन के मूल कार्यक्रम पर टिका जा सकता है.
8. प्रत्येक टीम को अभ्यास के लिये एक महीने के समय की जरूरत पड़ेगी और ऐसे में फ्रेंचाइजी 20 अगस्त तक आयोजन स्थलों पर पहुंच जाएंगी.
9. इससे टीम को तैयारी के लिये चार सप्ताह का समय मिल जाएगा.
10. आईपीएल का आयोजन मार्च के आखिर से होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी और यात्रा पाबंदियों के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया था.
ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट की श्रृंखला : भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है जिसका पहला मैच तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जायेगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालांकि कहा था कि इस साल आईपीएल होगा.
Report By ;- Aakansha Singh (Sports Desk News Express New Delhi)