रांची के इस्लामनगर से गिरफ्तार ISIS का संदिग्ध अशहर दानिश जिसे आतंक की दुनिया में साथी बुलाते ‘CEO’ ! पर्व – त्योहारों के रंग में भंग डालने की रच रहा था खौफनाक साजिश
SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI / NEW DELHI
त्योहारों के दौरान केमिकल बम से बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। जांच एजेंसियों ने चार राज्यों में छापेमारी कर ISIS के पांच खतरनाक आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो इस खतरनाक योजना पर काम कर रहे थे। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते इस साजिश को समय रहते नाकाम किया गया।
रांची के पत्थलकुदवा स्थित तबराक लॉज से गिरफ्तार आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश व उसके सहयोगी पूरे देश को दहलाने की तैयारी में थे, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से आफताब और झारखंड के रांची से अशर दानिश को गिरफ्तार किया. इसके बाद बुधवार रात को दिल्ली से अबू बक्र उर्फ सूफियान को भी हिरासत में लिया गया. गुरुवार को पुलिस ने तीन और लोगों को दिल्ली, मध्य प्रदेश और तेलंगाना से गिरफ्तार किया. इनमें से दो अन्य लोगों के नाम पुलिस ने अभी सार्वजनिक नहीं किए हैं. पुलिस का कहना है कि ये लोग एक आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे और देश के कई हिस्सों, खासकर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में विस्फोट की योजना बना रहे थे गिरफ्तार सभी संदिग्ध आतंकी 20 से 26 वर्ष के हैं।
- Advertisement -

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल कमिशनर प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक अशहर दानिश ही इस पूरे सेंट्रल नेटवर्क के आतंकी मॉड्यूल का किंगपिन था। वह पाकिस्तानी हैंडलर से कंट्रोल हो रहा था। अपने ग्रुप में वह सीईओ, गजबा और प्रोफेसर के नाम से पुकारा जाता था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि दानिश और उसका पूरा सिंडिकेट पूरे देश में बड़े आतंकी हमले की तैयारी में है। इसकी पूरी प्लानिंग की जा रही थी। बम और एक्सप्लोसिव तैयार करने के लिए केमिकल व अन्य उपकरण जुटाए जा रहे थे। लेकिन देश को दहलाने की साजिश से पहले ही इनके मंसूबे को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नाकाम कर दिया।
दानिश कमरे में बम व आईईडी तैयार कर रहा था
दिल्ली पुलिस के अनुसार रांची से गिरफ्तार अशहर दानिश के पास से जो रसायनिक उपकरण मिले हैं उसका इस्तेमाल आईईडी के लिए किया जाना था। दानिश के कमरे से हथियार के अलावा सल्फर पाउडर, सल्फ्यूरिक एसिड, साइट्रिक एसिड,सोडियम बाइकार्बोनेट, बाल बियरिंग, मदर बोर्ड, डायोड और वायर्स मिले थे।
लश्कर नाम से अपनी टीम भी बना रखी थी
इन आंतकियों ने खिलाफत समूह बना रखा था। इसके अलावा लश्कर नाम से भी एक टीम थी। जिसके माध्यम से ये लोग जिहाद और गजवा ए हिंद जैसा मूवमेंट चलाने की तैयारी में थे। दानिश को गजवा लीडर बनाया गया था। ग्रुप के लोग उसे सीईओ बुलाते थे। दिल्ली से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी आफताब को लोगों की हत्या करने का टास्क दिया गया था।
ग्रुप में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहता था
शुरुआती जांच में पता चला है दानिश व उसके साथी पाकिस्तानी हैंडलर्स से आपस में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते थे। इन्हें फंडिंग कौन कर रहा था। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। दानिश के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप व मोबाइल जब्त किया है। जिसे खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किन- किन लोगों के संपर्क में था। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अश्हर दानिश की गिरफ्तारी इस मॉड्यूल को तोड़ने में बड़ी कामयाबी है। रांची से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह यहां पर लंबे समय से रह रहा था और अपनी गतिविधियों को गुप्त रूप से अंजाम देता था। स्थानीय स्तर पर भी उसके कई संपर्कों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और कई अहम सुराग मिले हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिन पर आगे की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकी दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में हमले की योजना बना रहे थे. ISIS के इस मॉड्यूल का उद्देश्य भारत में अस्थिरता फैलाना और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ना था.
इस मामले में पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार, दिल्ली पुलिस, एटीएस झारखंड और झारखंड पुलिस ने रांची के लोअर बाजार के पत्थलकुदवा चौक, रांची के अनगड़ा और पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी की. अशरफ दानिश, उम्र 23 वर्ष, पिता-मजहर जानी, स्थायी पता-मुस्लिम टोला, बुंडू, पेटरवार, जिला बोकारो, झारखंड, वर्तमान पता- कमरा नंबर 15, भूतल, न्यू तबारक लॉज, पत्थलकुदवा, थाना लोअर बाजार, जिला रांची, झारखंड को दिनांक 10.09.2025 को रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा से गिरफ्तार किया गया.

केमिकल्स सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादी के पास से आपत्तिजनक सामग्री और हथियार भी बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉज के कमरे की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं. स्पेशल सेल को कुछ रसायन, आपत्तिजनक दस्तावेज और नक्शे आदि भी मिले हैं.

क्या-क्या बरामद हुआ
- 01 देसी कट्टा और 01 जिंदा कारतूस
- कॉपर शीट, (हथियार सामग्री)
- हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर
- पीएच वैल्यू चेकर
- बॉल बेयरिंग
- 4 चाकू
- 10,500 रुपये नकद
- 1 लैपटॉप और 1 मोबाइल फ़ोन
- वजन तौलने की मशीन
- बीकर सेट
- सेफ्टी ग्लव्स
- रेस्पिरेटरी मास्क
- प्लास्टिक बॉक्स, स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डियोड बरामद किए गए हैं।
अशहर दानिश के पिता मजहरुल हसन बोकारो के तेनुघाट कोर्ट में वरिष्ठ वकील हैं. फिलहाल उनके घर पर कोई नहीं था. घर पर ताला लगा हुआ था. पड़ोसियों ने सिर्फ इतना बताया कि उसके माता-पिता यहीं रहते हैं. दानिश की मां शिक्षिका हैं और उसका छोटा भाई बिहार के पटना में वकालत की पढ़ाई कर रहा है. इस मामले में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि अब तक ऐसी कोई लीड नहीं मिली है कि वह रांची में रह रहा था, पढ़ाई के नाम पर बोकारो में उसकी कोई गतिविधि नहीं थी, वह अच्छे परिवार से आता है, अच्छी पृष्ठभूमि है, यह समझना मुश्किल है कि ऐसा क्यों हुआ, फिर भी हम जांच करेंगे कि हमारे क्षेत्र में उसकी कोई गतिविधि थी या नहीं, अगर कुछ मिलता है तो निश्चित कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों के अनुसार बोकारो जिले के पेटरवार के उत्तरसारा में भी एक घर है जहां कोई नहीं रहता है. उसका पैतृक घर रामगढ़ जिले के सिकनी में है, लेकिन वह लंबे समय से यहीं रह रहा है और तेनुघाट कोर्ट में वकालत करता है.
Report By :- KAJAL TIWARI / SHWETA SINGH, SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI / NEW DELHI