Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

13 साल के बाद पाकिस्तान से भारत वापस लौटे इस्माइल समा के गांव में खुशी और जश्न का माहौल, बोला- दिन-रात पीटते थे, साबित करना चाहते थे भारतीय जासूस

0 287

वर्ल्ड डेस्क, NATION EXPRESS, इस्लामाबाद

गुजरात के कच्छ जिले के रहने वाले इस्माइल समा पिछले हफ्ते जब अपने वतन और घर लौटे तो उनके गांव में खुशी और जश्न का माहौल था। बड़ी संख्या में इस्माइल के रिश्तेदार उनसे मिलने उनके घर आ गए और वहां इकट्ठा हो गए। इसके अलावा स्थानीय मस्जिद से भी लोगों ने समा के लौटने पर खुशी जाहिर की।

समा के गांव में उनके आने की खुशी इसलिए इतनी ज्यादा थी क्योंकि वो 13 साल बाद पाकिस्तान से भारत वापस लौटे थे। दरअसल, 2008 में समा अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चला गया था और उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।

- Advertisement -

PAK ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र, कहा-दोनों देशों के बीच होनी  चाहिए बातचीत - qureshi to write to jaishankar says should talk between  india pakistan
भारत वापस लौटने के बाद इस्माइल समा ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और कैसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने उन्हें टॉर्चर किया था। इसके अलावा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने उससे जबरन जासूसी की बात कबूल करवाने की कोशिश की।

पाकिस्तान सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर कच्छ के नाना दिनारा गांव के इस्माइल समा 13 साल पहले अपने मवेशियों को चराने के दौरान गलती से पाकिस्तान में प्रवेश कर गए थे। उस समय उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें जेल में बंद कर दिया था। इसके बाद समा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने उन्हें आईएसआई के हवाले कर दिया गया। इस्माइल ने बताया कि उन्हें छह महीने तक आईएसआई द्वारा टॉर्चर किया गया। इस दौरान एजेंसी ने उन्हें ये कबूल कराने की कोशिश की वो भारतीय जासूस हैं। हालांकि इस्माइल ने ये कभी नहीं कबूला। इस्माइल के मुताबिक, उन्हें पाकिस्तान के हैदराबाद की एक मिलिट्री फैसिलिटी में तीन साल तक रखा गया।

इसके बाद कोर्ट ने इस्माइल को साल 2008 में पांच साल की सजा सुना दी और हैदराबाद की सेंट्रल जेल में भेज दिया। 2014 में पहली बार पाकिस्तान ने उन्हें कॉन्स्यूलर एक्सेस की सुविधा मुहैया कराई। इस्माइल ने बताया कि उन्होंने जेल से अपने परिवार को 15 खत लिखे लेकिन उनके घर तक एक भी खत नहीं पहुंचा। समा ने बताया कि 2016 में मेरी सजा पूरी हो गई थी लेकिन मुझे रिहा नहीं किया गया। समा ने बताया कि उनकी रिहाई भारतीय उच्चायोग द्वारा चार भारतीय कैदियों की रिहाई के लिए याचिका दायर करने के बाद संभव हो पाई। भारतीय अफसरों ने इस्माइल के मामले का जिक्र दिसंबर 2020 में कुलभूषण जाधव से जुड़े एक मामले में किया था। इसके बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उसे छोड़ने की अनुमति दे दी।

Report By :- SHRUTI SINGH, वर्ल्ड डेस्क, NATION EXPRESS, इस्लामाबाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309