CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
आज वाई एम सी ए (वी टी सी) कांटा टोली रांची में शिहान विमल आनंद नाग,तकनीकि निर्देशक (इस्मा) के मार्गदर्शन पर एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण सह बेल्ट ग्रेडिंग आज संपन हुआ। लालचंद लोहार कराटे यूनिट(इस्मा) तथा सेंसी इबरार अंसारी कराटे यूनिट (इस्मा) के व्हाइट बेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट तक के बच्चों का ग्रेडिंग हुआ। यह ग्रेडिंग इस्मा के तकनीकी निदेशक शिहान विमल आनंद नाग जी के देख रेख में संपन्न हुई। सभी बच्चों ने प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाया और साथ ही साथ बेल्ट भी हासिल किया।
यलो बेल्ट:- अंश राज क्षेत्री, अधाय शर्मा, अद्विक शिवांश,इशांत प्रकाश, नैरिती कश्यप, अंजिका, उत्कर्ष रजक, सानवी सिंह,
ऑरेंज बेल्ट:- अयाना अली, अनुपम दास, समीर प्रताप सिंह, अयान अख्तर, अनन्या मजूमदार, अन्वेषा मजूमदार,
ग्रीन बेल्ट:– अनिरुद्ध दास, आरोही घोष, याशिका , हेमन्त कुमार,ब्लू बेल्ट:-आतिफ आमिर कुरैशी, शारोन बैक,
पर्पल बेल्ट:- आरजू अली ब्राउन बेल्ट (तृतीय) :-सुमैल अहमद, शमीन अहमद, कौशर अली, फरहान अंसारी, प्रिया कुमारी ब्राउन बेल्ट (द्वितीय):- नेहा कुमारी ।
बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुवे कईयों को डबल प्रमोशन दिया गया। येलो से ऑरेंज बेल्ट :- असद राजा, रेयांश ,नीलभ सानिध्य, इसायु कृष्णा, सानवी जैन
ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट :- यश राज कश्यप, मनीष राज लकड़ा, अमन राज लकड़ा,
ग्रीन से पर्पल बेल्ट :-साक्षी संपत, प्रेशियस बेक।
मौके पर इस्मा के तकनीकी निदेशक शीहन विमल आनंद नाग, महासचिव – कमल किशोर कच्छप, सेंसेई इबरार अंसारी, संसाई लालचन्द लोहार, संदाई राहुल सिंह और बच्चों के अभिभावकगण उपस्थिति रहे।
Report By :- KHUSHBOO SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI