Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

IT की दबिश: BJP नेता परमा सिंह और उनके ठेकेदार भाई पंचम सिंह के घर पर INCOME TAX की रेड

0 368

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

विजेता कंस्ट्रक्शन के मालिक पंचम सिंह और उनके भाई RRDA के पूर्व अध्यक्ष व BJP नेता परमा सिंह के आवास पर इनकम टैक्स के छापेमारी की खबर आ रही है। आईटी की टीम रांची के मोरहाबादी स्थित पंचम सिंह के आवास और विजेता कंस्ट्रक्शन के कार्यालय पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम मंगलवार सुबह-सुबह उनके आवास पर पहुंची है और आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज को खंगाल रही है।

Image result for BJP नेता परमा सिंह और उनके ठेकेदार भाई पंचम सिंह के घर पर INCOME TAX  की रेड

- Advertisement -

सूत्रों से मिल रही सूचना के मुताबिक ये रेड उनके एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। इसमें दोनों के आवास, कार्यालय के साथ ही विभिन्न रिश्तेदारों के घर भी आइटी की छापेमारी चल रही है। सभी जगहों पर एक साथ दबिश दी गयी है।

इनकम टैक्स की छापेमारी टीम में 50 से अधिक अधिकारी व कर्मी शामिल हैं। स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है। रांची स्थित मोरहाबादी में विजेता कंस्ट्रक्शन, पंचम सिंह मोरहाबादी स्थित आवास, परमा सिंह के आवास समेत अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है।

BJP नेता हैं परमा सिंह
परमा सिंह जहां BJP के सक्रिय नेता हैं वहीं पंचम सिंह को भी पार्टी का करीबी बताया जाता है। रघुवर दास सरकार में BJP परमा सिंह को रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) का अध्यक्ष भी बनाया गया था।

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309