CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के तिरिल मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ बरामद हुईं। आरोपी के घर से भी नशीली दवाइयाँ मिलीं। मामला NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
हाइलाइट्स
- रांची पुलिस ने तिरिल मेडिकल स्टोर पर छापा मारा
- दुकान से बरामद हुईं प्रतिबंधित नशीली दवाइयां
- दुकानदार को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी
- एसएसपी ने मेडिकल स्टोर मालिकों को चेतावनी दी
- Advertisement -
नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही रांची पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले के एसएसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में गठित एक विशेष छापेमारी टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाइयों को जब्त किया है। छापेमारी सदर थाना क्षेत्र में की गई, जहां डीएसपी संजीव बेसरा और सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तिरिल स्थित एक मेडिकल दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की गईं।

इसके अलावा, आरोपी की निशानदेही पर भाभा नगर स्थित उसके घर पर भी छापेमारी की गई, जहां से और भी नशीली दवाएं जब्त की गईं। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
जब्त की गई प्रतिबंधित दवाएं:
- Onerex Syrup (100 ML) – 80 बोतल
- Nitrosum R10 टैबलेट – 1430 टुकड़े
- Winspasmo Forte कैप्सूल – 144 टुकड़े
मेडिकल दुकानों को पुलिस की सख्त चेतावनी
![]()
CITY एसपी राजकुमार मेहता ने शहर के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी है कि वे प्रतिबंधित नशीली दवाओं का स्टॉक न रखें और न ही उनकी बिक्री करें। उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी दुकान में ऐसे प्रतिबंधित दवाएं पाई गईं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी दवाओं की बिक्री केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही की जानी चाहिए, लेकिन कुछ दुकानदार अवैध रूप से इन्हें बेचकर युवाओं को नशे की लत में धकेल रहे हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI