लॉकडाउन की संभावना बढ़ी, झारखंड कैबिनेट में लग सकती है मुहर
रांची : प्रोजेक्ट भवन में झारखंड कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा झारखंड सरकार के कई मंत्री मुख्य सचिव सुखदेव सिंह डीजीपी गृह सचिव मौजूद है कोरोना महामारी को देखते हुए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है मुख्यमंत्री ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि झारखंड में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा सकते हैं सूत्रों की माने तो झारखंड कैबिनेट में लॉकडाउन लगाने को लेकर आज शाम तक मुहर लग सकती है,
कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अब झारखंड देश का चौथा सबसे अधिक संवेदनशील राज्य बन गया है. झारखंड में मंगलवार को एक ही दिन में रिकार्ड 435 नये संक्रमित मिले हैं. अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में 6256 लोग संक्रमित हैं, तो वहीं 2944 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
अब तो गली-मोहल्लों से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ये एक चिंता की बात है. इस को लेकर सरकार भी गंभीर है. आखिर कैसे इस महामारी को रोका जाय. वहीं कोरोना को लेकर आज होने वाले कैबिनेट बैठक में सरकार झारखंड में लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकती है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन दोबारा लगायी गयी है.
Report By :- Anjali Kumari (Ranchi)