POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन काे ईमेल पर तीन बार धमकी देने का मामला अभी सुलझा भी नहीं है। इसी बीच अब एक नई मुसीबत खड़ी हाे गई है। खुद काे मुख्यमंत्री का सचिव बताकर एक व्यक्ति कभी सीएम हेमंत साेरेन से बात कराने के लिए सीएमओ में फाेन कर रहा है ताे कभी मिजाेरम के राज्यपाल ऑफिस काॅल कर रहा है। सीएम सुरक्षा में तैनात एसआई माे. तंजील खान ने गाेंदा थाने में अभिजीत मंडल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस को पता चला कि अभिजीत बंगाल का है। वहां भी उसके खिलाफ पांच केस दर्ज हैं।
हेलो…. मैं मुख्यमंत्री का सचिव बोल रहा हूं प्लीज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करवाइए
- Advertisement -
सचिव हैं तो खुद आकर बात कर लें, यह कहने पर फोन काट दिया
एफआईआर के मुताबिक अभिजीत मंडल ने 7 मार्च काे सुबह 11:45 बजे सीएम आवासीय कार्यालय के नंबर पर दो मोबाइल नंबर 7439637342 और 8274979169 से कॉल किया। ड्यूटी पर तैनात शशि भूषण महताे ने फाेन उठाया ताे उसने कहा-सीएम का सचिव बाेल रहा हूं। सीएम से बात कराइए। जब शशि भूषण ने कहा कि आप सीएम के सचिव हैं ताे खुद यहां आकर बात कर सकते हैं। इस पर उसने फाेन काट दिया। इसके बाद शशि भूषण ने सीएम सुरक्षा में तैनात तंजील खान काे इसकी सूचना दी।
मिजाेरम के राज्यपाल ऑफिस से फाेन आया ताे उड़े हाेश
एफआईआर में कहा गया है कि मिजाेरम के राज्यपाल ऑफिस से सीएमओ में फाेन आया था। पूछा था कि सीएम कार्यालय में अभिजीत मंडल नाम का काेई व्यक्ति है। उसने फाेन पर बताया था कि वह रखंड के मुख्यमंत्री का सचिव बाेल रहा है और मिजाेरम के राज्यपाल से बात करना चाहता है। इसकी जानकारी मिलते ही सीएमओ के कर्मचारियाें के हाेस उड़ गए। तत्काल सीएम सुरक्षा में तैनात वरीय अधिकारियाें काे इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद केस दर्ज कराया गया।
Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI