झारखंड के डीजीपी आला अधिकारियों के साथ अचानक पहुंचे रांची एसएसपी कार्यालय राज्य के सभी थानेदारों और डीएसपी के साथ की मीटिंग, सुखदेवनगर और कोतवाली थाना प्रभारी सस्पेंड
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
मुख्यमंत्री के कारकेड को किशोरगंज चौक के समीप में रोकने का प्रयास और हंगामा व मारपीट के साथ तोड़-फोड़ की घटना में कोतवाली और सुखदेवनगर थाना प्रभारी फंस सकते हैं. घटना के दौरान मामले में पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही के बिंदु पर जांच शुरू कर दी गयी है.
- Advertisement -
मिली जानकारी के अनुसार सुखदेवनगर और कोतवाली थाना प्रभारी को डीजीपी DGP ने सस्पेंड कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी रांची के एसएसपी कार्यालय पहुंचे और जिले के सभी थानेदारों के साथ बैठक की। डीजीपी के साथ मीटिंग में एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी सीआईडी, आईजी रांची, एसएसपी, सिटी एसपी राजधानी के सभी डीएसपी और रांची के सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।
बता दें की सोमवार को सीएम के कफिले को रोकने की कोशिश हुई थी जिसके बाद उनके काफिला को डायवर्ट कर बड़ा तालाब होते हुए मेन रोड, कचहरी चौक के रास्ते भेजा गया था। आम जनता व पुलिस के वाहन को भीड़ ने निशाना बनाया और तोड़फोड़ की थी।
बताया गया कि प्रोजेक्ट भवन से जब सोमवार की शाम मुख्यमंत्री अपने कारकेड के साथ अपने आवास के लिए निकले, तो किशोरगंज चौक के पास युवाओं के हुजूम ने उन्हें घेर लिया। इनमें महिलाओं की भी काफी तादाद थी। सीएम के वाहन के आगे चल रहे विशेष सुरक्षा सवारों के वाहन के साथ तोड़फोड़ की गई। बैरीकेड को तोड़ दिया गया। हालांकि सीएम सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरे मार्ग से उनके आवास तक पहुंचाया गया था।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI