NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
CORONA की दूसरी लहर को रोकने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन में आपदा प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह भी शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले आदेश तक सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है
जिम और पार्क भी बंद कर दिया गया ;- है रात 8:00 बजे के बाद सभी दुकानें बंद रहेंगी रेस्टोरेंट और बार 50% क्षमता के साथ चलेंगे शादी समारोह में 200 लोग ही शामिल होंगे अब से कुछ ही देर में इसकी अधिसूचना भी जारी हो जाएगी बता दें कि राज्य सरकार क्रोना संक्रमण पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं झारखंड में बीते 1 सप्ताह में मरीजों की संख्या 4 गुना तक बढ़ गई है क्रोनोस ए मरने वालों की संख्या में भी तेजी आई है ताजा सूरते हाल में शासन प्रशासन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अलग मोड पर नजर आ रहे हैं, इस खबर की आधिकारिक पुष्टिक होनी बाकी है.
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI