Report:- SHADAB KHAN, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
आज झारखण्ड होटल एसोसिएशन की मीटिंग होटल वीणा इन मे हुई। होटल एसोसिएशन के मीटिंग का नेतृत्व अध्यक्ष अरविन्दर सिंह खुराना ने किया। बैठक में 1 सितंबर से होटल खोलने के निर्देश को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया गया।
एसोसिएशन की मीटिंग में अरविन्दर सिंह खुराना ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि होटलों के 23 मार्च से 31
अगस्त तक के होल्डिंग टैक्स एवं बिजली मीटर शुल्क माफ किया जाए ताकि होटल कारोबारियों को राहत मिल सके। श्री खुराना ने कहा कि, होटल ना खुलने के वजह से होटल कारोबारी काफी नुकसान में है ऐसे में होल्डिंग टैक्स एवं बिजली मीटर शुल्क देना काफी मुश्किल है। मीटिंग में चिरंजीवी रॉय, संतोष सिंह, बाल्मीकि सिंह समेत अन्य लोग थे।
Report:- SHADAB KHAN, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI