POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरा होने के बाद पहली बार आज अपना कैबिनेट विस्तार करते हुए कई युवा चेहरों को मौका मिला है प्रधानमंत्री मोदी की टीम में 43 युवा नेता पहली बार मोदी कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं जिसमें 13 इंजीनियर और 5 डॉक्टरों को मौका मिला है और साथ ही 11 महिलाओं को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है जबकि चार पूर्व मुख्यमंत्री इसमें शामिल है,
प्रधानमंत्री मोदी की युवा और टैलेंटेड टीम पर सवालिया निशान लगाते हुए जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखकर ही कैबिनेट का विस्तार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जानबूझकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने कैबिनेट में इसलिए शामिल कर रहे हैं केवल उनके साथ मिलकर देश को ज्यादा से ज्यादा लूट सके और देश को पीछे ढकेल सके उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री मोदी सेक्यूलर नहीं है वह पूरी तरह RSS माइंडेड है इसलिए आज के कैबिनेट विस्तार में एक भी अल्पसंख्यक को शामिल नहीं किया पूरे भारत से कई ऐसे अल्पसंख्यक सांसद भाजपा के टिकट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं लेकिन उन्हें पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट में जगह नहीं थी इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यक विरोधी है !
Report By :- ANKITA SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI