Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखंड में कभी भी लग सकता है लॉकडाउन, जल्‍द ही अहम फैसला लेंगे CM हेमंत सोरेन

0 1,996

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड में देखते-देखते कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा लहर जोरों पर आ पहुंचा है बीते एक सप्‍ताह में मरीजों की संख्‍या चार गुणा तक बढ़ गई है अब 800 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज रोज मिल रहे हैं कोरोना से मरने वालों की संख्‍या में भी तेजी आई है रविवार को झारखंड में 788 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई जबकि कोरोना से 8 लोगों की मौत हो गई रांची में अकेले 446 कोरोना संक्रमित मिले हैं ताजा सूरत-ए-हाल में शासन-प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं कोरोना का फैलाव रोकने के लिए संभव है कि सरकार की ओर से फिर से कड़े कदम उठाए जाएं एक बार फिर से राज्‍य में लॉकडाउन लगाने की तैयारी चल रही है झारखंड में कभी भी लॉकडाउन लग सकता है सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ने पर अलर्ट मोड में है जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है सरकार के सूत्रों की मानें तो आपदा प्रबंधन की बैठक में पूरे मामले की समीक्षा के बाद सीएम लॉकडाउन लगाने पर अंतिम फैसला लेंगे

Lockdown in Bihar? Stringent COVID guidelines issued amid huge surge in  cases - know what's allowed, what's notइस बीच मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्‍य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वाायरस संक्रमण पर सरकार की पैनी नजर है हम लगातार स्थितियों पर नजर रख रहे हैं जनहित को देखते हुए जल्‍द ही अहम फैसला लेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताते हुए खहा है कि इसपर सरकार की नजर है वे पूर्व विधायक विष्णु भैया के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब थे गौरतलब है कि विष्णु भैया के निधन की सूचना के बाद मुख्यमंत्री उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के साथ ही सतर्कता का भी पूरा ख्याल रखना होगा कोरोना संक्रमण को हल्के में नहीं लें लोगों से अपील की कि वे सरकार व प्रशासन के तमाम दिशानिर्देश का पालन करते हुए सहयोग करें समस्या का समाधान लोगों के हाथ में है सरकार मार्गदर्शन कर सकती है

- Advertisement -

उन्होंने भरोसा जताया कि संक्रमण के पहले चरण में जिस प्रकार लोगों ने गंभीरता का परिचय दिया दूसरे चरण में भी यही उम्मीद है सीएम ने कहा कि राज्‍य सरकार समय व परिस्थिति का ख्याल रखते हुए जल्‍द फैसला करेगी जिला प्रशासन का आदेश अपनी जगह है लेकिन लोग कोरोना से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतें इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे |

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309