NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड पुलिसकर्मियों के पास 11 जिलों में काम करने का सुनहरा अवसर है. इच्छुक पुलिसकर्मी इन जिलों में काम करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, देवघर, सरायकेला, दुमका और गिरिडीह में सिपाही और हवलदार को पदस्थापित किया जाना है. जो पुलिसकर्मी इन जगहों पर जाने को इच्छुक हैं वो नीचे दिये गये क्यूआर कोड लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन में देनी होगी ये जानकारियां :
- – पदनाम और नाम
- – वर्तमान में पदस्थापित जिला
- – मोबाइल नंबर
- – जन्म तिथि
- – जेंडर
- – गृह जिला
- – नियुक्ति तिथि
- – सेवानिवृति की तिथि
- – किस जिला में नियुक्त हुए
- – पिछली पांच पोस्टिंग की जानकारी
- – कोई बीमारी हो तो उसकी जानकारी
- – तबादला के लिए जिला की सूची
ऑनलाइन आवेदन में देनी होगी ये जानकारियां
पदनाम और नाम। वर्तमान में पदस्थापित जिला। मोबाइल नंबर। जन्म तिथि। जेंडर। गृह जिला। नियुक्ति तिथि। सेवानिवृत्ति की तिथि। किस जिला में नियुक्त हुए। पिछली पांच पोस्टिंग की जानकारी। कोई बीमारी हो तो उसकी जानकारी। तबादला के लिए जिला की सूची।
Report By :- PALAK TIWARI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI