Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

महंगाई और कृषि बिल को लेकर झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस मई में करेगा राष्ट्रीय अधिवेशन

0 333

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें मुख्य रुप से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव झारखंड प्रभारी इमरान अली और झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव  मौजूद थे इस कार्यकारिणी में पिछले महीने की समीक्षा की गई सारे जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई और और आगामी महीने में भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को करने का निर्णय लिया गया

- Advertisement -

जिसमें जिला अध्यक्ष जिला कमेटी विधानसभा अध्यक्ष का पूरा डिटेल लिया गया तीन काली कानून किसान विरोधी केंद्र सरकार के विरोध में जिला लेवल प्रखंड लेवल तक कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया देश में अभी जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है और केंद्र सरकार गूंगी और बहरी सरकार की तरह कार्य कर रही है देश के जनता ओं की आवाज नहीं सुन रही है उस महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस प्रदेश लेवल जिला लेवल प्रखंड लेवल तक कार्यक्रम करेगी आने वाले महीने मई महीने में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा उसमें झारखंड से प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष जिला कमेटी एवं विधानसभा अध्यक्षों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निर्देश दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राजीव कुमार राजा जी श्वेता सिंह जी महासचिव आलोक तिवारी जी अमर यादव जी उज्जवल तिवारी जी भाई तू सिंह जी सचिव कुमार गौरव सोनू जी जिला अध्यक्ष प्रिंस भट्ट जी राजेश चौरसिया जी आफताब आलम जी सागर महतो जी संजीव रंजन जी पीकू मिश्रा जी दीनबंधु जी तमाम युवा साथी गण मौजूद थे कार्यक्रम को सफल बनाएं

Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309