NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार में कोई कमी न होती देख झारखंड में लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) की अवधि बढ़ाई जाएगी। सत्ता शीर्ष पर बनी सहमति के अनुसार, महामारी के प्रकोप को देखते हुए अभी लॉकडाउन को जारी रखना ही राज्य के लोगों के हित में है। वहीं अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 29 अप्रैल के बाद राज्य में लॉकडाउन की अवधि 7 से 10 तक बढ़ाई जाएगी।
इसकी अधिसूचना 28 अप्रैल तक जारी कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक पूरे राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया था। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़ सख्ती बरती गई थी। राज्य सरकार के इस निर्णय के पीछे उद्देश्य यह था कि राज्य में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने से कोरोना की चेन टूटेगी। संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि पर रोक लगाई जा सकेगी। लेकिन संक्रमितों और ठीक होने वालों के आंकड़े मिल रहे हैं, वे चिंता बढ़ाने वाले हैं।
7 दिन के लॉकडाउन में 4 दिन का हाल
तीसरे दिन 5152 संक्रमित मिले चौथे दिन और 751 मामले बढ़ गए
राज्य सरकार को उम्मीद थी कि 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने से कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या में कमी आएगी। लेकिन अभी जो आंकड़े मिल रहे हैं, उसके अनुसार, संक्रमितों की संख्या में रोज वृद्धि हो रही है। अप्रैल के 25 दिनों के आंकड़े के अनुसार राज्य में एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। नौ अप्रैल को 10 हजार एक्टिव केस थे, जो 16 दिनों में बढ़कर लगभग 40 हजार के करीब पहुंच गए हैं। वहीं 25 दिनों में संक्रमितों की संख्या 61.53 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है।
Report By : SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI