Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची सीट से जेएमएम प्रत्याशी महुआ मांझी की जीत तय, ओवैसी की पार्टी AIMIM को  मुस्लिम मतदाताओं ने नकारा : लाडले खान

0 152

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

 असदुद्दीन ओवैसी मोदी के ‘यार’ हैं ?  वो बीजेपी की ‘B’ टीम हैं :- :-  लाडले खान

झारखंड विधानसभा मे एक भी नहीं जीतेगी AIMIM, ओवैसी ने हमेशा बीजेपी की B टीम बनकर काम किया

ज़ब भाजपा शासित 12 मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को ज़ब झारखण्ड कि जनता ने नकार दिया तो कुछ बरसाती लोगो के टर टर से कुछ नहीं होने वाला, झारखण्ड कि जनता इन 5 वर्षो मे जो काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने किया है उसके बुनियाद पर जनता पुनः हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठाएगी :-  लाडले खान

झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा और तेज तर्रार नेता और CM हेमंत सोरेन के काफी नजदीकी माने जाने वाले लाडले खान ने आज बड़ा बयान दिया के रांची विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी महुआ मांझी की जीत पूरी तरह पक्कीहै, जुम्मा की नमाज के बाद लाडले खान ने कहा कि मुस्लिम मतदाताओं का रुझान पूरी तरह इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी डॉक्टर महुआ मांझी की तरफ देखने को मिल रहा है, श्री खान ने कहा कि अकबरुद्दीन और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने जानबूझकर अपना प्रत्याशी रांची में दिया है ताकि इसका फायदा भाजपा के प्रत्याशी सीपी सिंह को पहुंच सके, यह तो जग जाहिर है कि ओवैसी ब्रदर्स भाजपा की B TEAM मानी जाती है, अभी भी वक्त है असदुद्दीन ओवैसी को रांची से अपना प्रत्याशी को बैठा देना चाहिए ताकि मुसलमान का वोट में बिखराव नहीं आए और एक मंच पर आकर सारे मुसलमान झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी महुआ मांझी को वोट कर उन्हें भारी मतों से विजय बना सके,

- Advertisement -

jharkhand assembly election 219 ranchi vidhan sabha seat bjp cp singh jmm mahua  manjhi congress ajsu । रांची विधानसभा सीट: भाजपा का गढ़ है रांची, क्या तीन  बार के विधायक सीपी सिंह

जिस तरह से रांची के स्थानीय होटल में मौलाना मुफ्ती अजहर कासमी ने प्रेस कांफ्रेंस करके AIMIM के रांची प्रत्याशी महताब आलम समेत कई उम्मीदवारों को समर्थन का ऐलान किया है, मौलाना मुफ्ती अजहर ने बहुत ही गलत काम किया है, उन्हें इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए वे जान बूझकर मुसलमानो के वोट को बांटने का काम कर रहे हैं, अभी जिस तरह से माहौल बना हुआ है ऐसे में सांप्रदायिक ताकत बीजेपी को रोकना हर हाल में बहुत जरूरी है इसलिए रांची के मुसलमान इंडिया गठबंधन के साथ है, ऐसे विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का चुनाव हो इस टाइप के मौलाना – मौलवी प्रेस कांफ्रेंस करके जैसे तैसी पार्टी को अपना समर्थन दे देते हैं और उसके एवेज में मोटी रकम वसूलते हैं, लेकिन मौलाना मुफ्ती को यह समझना चाहिए कि वोट को लेकर अपना ईमान नहीं बेचना चाहिए, युवा और तेज तर्रार नेता नेता लाडले खान ने कहा कि किसी मौलाना मौलवी के चक्कर में मुसलमान नहीं पड़ेंगे सारे मुसलमान एक होकर महुआ मांझी को ही सपोर्ट कर रहे हैं, श्री लाडले खान ने कहां के रांची से AIMIM के प्रत्याशी महताब आलम को सिर्फ उनके दोस्त और घर वाले ही वोट करेंगे उन्हें 500 से ज्यादा वोट नहीं आएगा उनका जमानत भी  जब्त हो जाएगा,

लाडले खान ने कहा कि रांची में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का कोई भी जनाधार नहीं है वे जानबूझकर अपने प्रत्याशी को खड़ा करते हैं बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे भी सभी मुसलमान जानते हैं कि असदुद्दीन की पार्टी AIMIM भाजपा की “B” पार्टी है,  CM हेमंत सोरेन का काफी नजदीकी माने जाने वाले लाडले खान का भी यही मानना है कि मुस्लिम वोटर झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी डॉक्टर महुआ मांझी को रांची के लोग भली भांति जानती और पहचानती भी है वह ऐसी अकेली महिला है जो दिन-रात आम लोगों के बीच में रहना पसंद करती हैं चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो खासकर डॉक्टर महुआ मांझी का झुकाव मुस्लिम वोटर की तरफ ज्यादा है वह उनके सुख-दुख में बराबर की भागीदार बनी रहती है, रांची के मुस्लिम वोटर का कहना है की AIMIM के प्रत्याशी महताब आलम को वह हरगिज वोट नहीं करेंगे क्योंकि इससे मुसलमानों के वोट का पूरी तरह बिखराव हो जाएगा जिसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीपी सिंह को हो जाएगा,

रांची के मुस्लिम वोटर अभी भी यह मानते हैं कि AIMIM अपना कैंडिडेट इस विधानसभा क्षेत्र में खड़ा करती है जहां भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी पूरी तरह कमजोर है क्योंकि कुछ मुस्लिम वोटर AIMIM को वोट देते हैं जिससे रांची के मुसलमान के वोट में बिखराव हो जाता है और जिसका फायदा बीजेपी को हो जाता है लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के मुस्लिम मतदाताओं को रुझान पूरी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा,  राजद और कांग्रेस वाली गठबंधन की प्रत्याशी डॉक्टर महुआ मांझी की तरफ साफ देखा जा सकता है !

Report By :- SANJANA TIWARI, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309