मजदूर दिवस के अवसर पर JMM नेता लाडले खान ने किया प्याऊ का उदघाटन, बोले – गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाएंगी प्याऊ
CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
प्रचंड गर्मी में लोगों के सूखे कंठ की प्यास को बुझाने से बड़ा कोई धर्म और पुण्य नहीं। यह कहना था झामुमो नेता सह वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लाडले खान का, रांची मेन रोड अंजुमन पलाजा के बगल मे मेन रोड दुकानदार समिति द्वारा गर्मी की पहली प्याऊ का उद्घाटन यातायात व्यस्था को संभालने वाले ट्रैफिक के जवानों को पानी पिलाकर किया। सामाजिक कार्यकर्ता लाडले खान ने कहा कि गर्मी के मौसम में जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं। क्योंकि प्यास के कारण न जाने कितने लोग जान तक गंवा बैठते हैं और बीमार पड़ जाते हैं। गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने को शहर के लगभग एक दर्जन स्थानों पर भी प्याऊ लगाई जाएंगी।
अपने सम्बोधन मे झामुमो नेता सह वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लाडले खान ने कहा कि आज खून और पानी दो ऐसी चीज है जो बिना जाती, धर्म, देखे किया जाता है और ये बहुत ही पुनीत कार्य है मैं अपनी तरफ से रांची मैन रोड दुकानदार समिति के लोगो का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ विशेष कर इस आयोजन को सजाने के लिए छोटा भाई मुस्लिम युथ के सेक्रेटरी मोहम्मद ज़ैदी का शुक्रिया अदा करता हूँ
- Advertisement -
झामुमो नेता सह वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लाडले खान ने इस मौके पर कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर संस्था द्वारा लगभग एक दर्जन से अधिक प्याऊ लगाकर जल सेवा की जाएगी। यह सेवा इसी प्रकार अनवरत रूप से संचालित रहे इसके लिए एक नागरिक के रूप में हम सभी को अपने दायित्व के प्रति सजग रहना होगा। जल सेवा द्वारा छोटा सा प्रयास है कि शहर की सड़कों पर भीषण गर्मी में जुजरने वाले राहगीरों को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर मुख्य रूप फिरोज अख्तर, रैम्बो, परवेज आलम, आबिद अख्तर, आसिफ खान, सरदार मंजीत सिंह, सोनू राजा, मोजम्मिल, डब्बू, सैफ, तन्नू, राजा खान, अली दिलावर, मोहम्मद यूनुस, टुनटुन मियां, आशिक सिंह, राजा मित्र, पवन सिंह, मोहम्मद जैदी, अशफाक खान, शम्मा सिंह आदि उपस्थित थे।
