CRIME DESK, NATION EXPRESS, ग्वालियर
एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां पर जानलेवा हमला कर दिया, युवक ने शराब पीने के लिए रुपए ना देने पर अपनी मां को धारदार दराती के जरिए मुंह जबड़े कमर पेट और हाथ सहित पूरे शरीर पर गहरे घाव कर दिए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने महिला को बमुश्किल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल मां का इलाज जारी है, वहीं आरोपी बेटा फरार हो गया है.
दरअसल उपनगर ग्वालियर स्थित राय कॉलोनी में रहने वाली मुन्नी देवी किरार अपने 32 वर्षीय बेटे ब्रजकिशोर के साथ रहती हैं उनका बेटा अत्यधिक शराब का सेवन करता है और अक्सर मां के साथ मारपीट किया करता है.
17 गंभीर वार मां पर
आरोपी बेटा नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी 62 वर्षीय मां से शराब के लिए 500 रुपये मांगे तो शराब के लिए मां द्वारा पैसे देने से इनकार करना उसे नागवार गुजरा और उसने धार दार दराती के जरिए अपनी मां पर मुंह जबड़े कमर पेट हाथ सहित 17 जगह गंभीर घायल करते हुए जानलेवा हमला कर दिया.
आरोपी बेटे की तलाश जारी
मां की चीख पुकार सुन पड़ोसी के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद घायल अवस्था में वृद्ध महिला को जया रोग चिकित्सालय समूह में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कलयुगी बेटे की तलाश शुरू कर दी गई है.
Report By :- MINAKSHI SINHA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, ग्वालियर