NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
खादगढ़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की और अपना फ़र्ज़ निभाया
खादगढ़ा बस स्टैंड में सिमडेग़ा से आइ महिला जब बस से उतरी तो उस महिला को लेबर पेन हुआ दर्द से महिला तड़पने लगी , सूचना टीओपी प्रभारी भीम सिंह को मिली, उन्होंने तुरंत सिपाही और मेडिकल टीम की मदद से महिला
को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, महिला ने बच्चे को जन्म दिया , जच्चा बच्चा दोनो स्वास्थ्य है, महिला ने राँची पुलिस को धन्यवाद। दिया इस कार्य के लिए प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रथम मो महताब आलम फोन करते इस कार्य के लिए काम के लिए शाबाशी दी और बोले की हर पुलिस अधिकारी ऐसे ही जनता की सेवा के लिए दिन-रात खड़े रहे
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI