Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोतवाली इंस्पेक्टर रणजीत सिन्हा ने अपराधियों के नापाक मंसूबे को किया नाकाम ! 20 किलोमीटर तक पीछा कर अपहृत प्लाई कारोबारी को 4 घंटे के अंदर किया बरामद, लड़की समेत 4 अपहरणकर्ता चढ़े पुलिस के हत्थे

0 438

CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची 

Four kidnappers arrested in ranchi. रांची पुलिस ने अपराधियों की नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया. पुलिस ने एक कारोबारी को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया, साथ ही सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

राजधानी के किशोरगंज चौक से एक प्लाई कारोबारी का अपहरण कर भाग रही एक महिला सहित चार अपहरणकर्ताओं को रांची पुलिस ने 20 किलोमीटर तक पीछा कर धर दबोचा है. कारोबारी को भी पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

- Advertisement -

जबलपुर में 10वीं की छात्रा का अपहरण : बिना बताए घर से हुई गायब, क्षेत्र में हड़कंप - यश भारत

अमित गुप्ता का हुआ था अपहरण

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास रविवार की देर रात प्लाई कारोबारी अमित गुप्ता को अपराधियों ने अगवा कर लिया था. जिस समय अपराधी अमित गुप्ता को जबरन अपनी कार में बिठा रहे थे, उस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में डायल 100 पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. लेकिन पुलिस के मौका-ए-वारदात पर पहुंचने से पहले ही अपराधी रिंग रोड की तरफ भाग निकले थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रांची SSP के द्वारा पूरे शहर में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ कोतवाली डीएसपी, कोतवाली थानेदार सहित कई थानों की टीम अपहणकर्ताओं की तलाश में जुट गई थी.

खूब हुई लुक्काछुप्पी, धुर्वा से पकड़ाए अपराधी

रविवार की रात 10.30 बजे से लेकर रात के एक बजे तक पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच लुक्काछुप्पी चलती रही. लगभग 20 किलोमीटर तक खदेड़े जाने के बाद जब अपराधियों को लगा कि वे अब पकड़े जाएंगे, तब उन्होंने धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम वाली सड़क में अपनी कार और कारोबारी अमित गुप्ता को छोड़ भागने लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें खदेड़ कर धर दबोचा.

महिला सहित चार गिरफ्तार

Mcd Bribe Case,CBI ने रिश्वत के मामले में MCD के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया - cbi arrested 2 mcd employee in bribe case - Navbharat Times

काफी मशक्कत के बाद अमित गुप्ता को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से आजाद करवा लिया गया. अपहरणकर्ताओं के द्वारा अमित गुप्ता के साथ मारपीट भी की गई थी. इसलिए कारोबारी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. कारोबारी के अपहरण मामले में जो चार गिरफ्तार किए गए हैं उनमें विशाल, काजल, राजीव सिंह और अमरनाथ पांडेय शामिल हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक अपरहणकर्ताओं के द्वारा पैसे के लेन देन की वजह से अपहरणकांड को अंजाम दिया गया था.

Report By :- PALAK TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309