Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

लालू प्रसाद साढ़े तीन साल बाद आएंगे जेल से बाहर, चारा घोटाले में हाईकोर्ट से मिली जमानत

0 319

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

बिहार के पूर्व सीएम व राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े इस चारा घोटाले में इन्हें जमानत मिली. अब ये जेल से बाहर आ जायेंगे. अदालत ने लालू प्रसाद को पांच-पांच लाख रुपए जुर्माना राशि जमा करने और 1-1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी. आपको बता दें कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. इससे पहले वे रांची के रिम्स में इलाजरत थे.

Jailed RJD leader Lalu Prasad gets bail in case related to fodder scam, can  now be released from jail | India News

- Advertisement -

दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की ओर से एक बार फिर झारखंड हाईकोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया गया था. इससे पहले जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दाखिल जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सीबीआई की दलील को सही मानते हुए अदालत ने लालू की जमानत याचिका खारिज की थी. लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि अदालत ने लालू प्रसाद को पांच-पांच लाख रुपए जुर्माना राशि जमा करने और 1-1 लाख के निजी  मुचलके पर जमानत दी है. लालू प्रसाद को पासपोर्ट जमा कराने, अपना फोन नंबर और पता नहीं बदलने आदि की भी शर्तें लगायी गयी हैं. यह मामला दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े आरसी- 38ए/96 से संबंधित है. करीब 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मामला है.

Report By :- ANSHIKA SINGH,  POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309