Jharkhand Cabinet Meeting Today बजट सत्र के दौरान जिन प्रमुख विधेयकों और बिल को प्रस्तुत किया जाएगा उनपर विचार करने के लिए गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक के दौरान कुछ प्रमुख घोषणाओं पर भी विचार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि बजट सत्र की तैयारियों को कैबिनेट की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दौरान कई विधेयकों पर भी विचार किया जाएगा जो सत्र के दौरान सदन में पेश होंगी। हालांकि देर शाम तक कैबिनेट के विचार के लिए आधा दर्जन प्रस्ताव ही पहुंचे थे। कैबिनेट की बैठक के पूर्व इनकी संख्या दो दर्जन तक पहुंच सकती है।

गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में बजट से संबंधित तमाम प्रस्तावाें पर विचार किया जाएगा। चार बिल पर विचार के लिए प्रस्ताव कैबिनेट से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा है। इनके बारे में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के पहले अधिकृत जानकारी देने से अधिकारी परहेज कर रहे हैं।

monsoon session of jharkhand legislative assembly will start from 18  september entry will be allowed only after the report comes negative -  Navbharat Timesबजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक तैयार

बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को अध्यक्ष डा. रामेश्वर उरांव के आवास पर हुई। इस दौरान विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर एका दिखाने का संकल्प लिया। विधायकों को पार्टी लाइन पर काम करते हुए विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार होने को कहा गया गया। सत्ताधारी दलों के बीच समन्वय बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान कांग्रेस के सभी विधायक और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मुख्य तौर पर मौजूद थे।

प्रश्नकाल बाधित नहीं हो, शब्दों की मर्यादा का ख्याल रखें : स्पीकर

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने बजट सत्र के दौरान सदन के सुचारू संचालन पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान प्रश्नकाल बाधित नहीं हो। सारे सदस्य समय सीमा और शब्दों की मर्यादा का पूरा ख्याल रखें। कार्यालय कक्ष में बुधवार को विभिन्न पार्टियों के विधायक दल के नेता संग बैठक में उन्होंने अपनी बातों से अवगत कराया। बैठक में मुख्यमंत्री सह नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, आजसू पार्टी के प्रतिनिधि लंबोदर महतो, प्रदीप यादव, विनोद सिंह, सरयू राय आदि मौजूद थे।