Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

LIVE UPDATE :- बंगाल में बोले पीएम मोदी- टीएमसी मतलब ट्रांसफर माई कमिशन, इस बार दीदी की पराजय तय 

0 350

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल

खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के पिता भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी पुरुलिया में रैली संबोधित करने के बाद और असम जाएंगे, जहां एक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मिदनापुर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। चुनाव से जुड़ी सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…

लाइव अपडेट

- Advertisement -

West Bengal's Politics Biggest Reason For Its Condition, Prime Minister  Narendra Modi At Rally

12:57 PM, 18-MAR-2021
मोदी का वादा, अपराधियों पर होगी कार्रवाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं, हर भाजपा कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि 2 मई को भाजपा की सरकार बनने के बाद हर अत्याचारी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। भाजपा की सरकार में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा।
12:52 PM, 18-MAR-2021

पीएम बोले, बंगाल में माफियाराज नहीं चलेगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका ये जोश, हर सिंडिकेट, हर टोलाबाज का होश उड़ा रहा है। दीदी को आपके जनधन खातों से डर लगता है। बंगाल में खुले करोड़ों जनधन खाते, आपका हक आपको ही मिले, इसकी गारंटी है। साथियों, आपकी ये गर्जना बताती है की दीदी सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।

पुरुलिया में ममता पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ”क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की? क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है। माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं। सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है। ये स्थिति ठीक नहीं है। ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा।”

12:49 PM, 18-MAR-2021
टीएमसी नीति कटमनी : पीएम मोदी  
ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब अम्फान साइक्लोन आया, तो दीदी ने क्या किया था? अगर सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा (कटमनी) करवाइए। नुकसान न भी हुआ हो तो भी आपको सहायता राशि मिल सकती है, बस एक ही शर्त है पार्टी ऑफिस में पैसा जमा कर दीजिए। पीएम ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’। पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि ‘ट्रांसफर माई कमीशन।

12:47 PM, 18-MAR-2021
पीएम बोले- दीदी की चोट की हमें चिंता
पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो।

Assembly Election Live Updates : pm narendra modi rallies in bengal, assam and mamata banerjee Midnapore12:44 PM, 18-MAR-2021
दीदी भारत की बेटी हैं, उनका सम्मान हमारे संस्कारों में है : पीएम 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं। बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं- लोकसभा में टीएमसी हाफ और इस बार पूरी साफ। मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों का इरादा देख दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं। वो भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं। लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में बसा है।

12:37 PM, 18-MAR-2021
पुरुलिया में ममता पर बरसे पीएम मोदी
ममता पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि दीदी की पराजय तय, इसलिए भाजपा पर निकाल रही खीज। 10 साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं। ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है। ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, ये मत भूलिए की बंगाल के लोगों की याददाश्त बहुत तेज होती है। बंगाल की जनता को याद है कि गाड़ी से उतरकर आपने कितने लोगों को डांटा और पुलिस से उन्हें पकड़ने को कहा। तुष्टिकरण के लिए आपकी हर कार्रवाई जनता को याद है।

12:34 PM, 18-MAR-2021
दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे…’ ममता पर बरसे पीएम मोदी
पीएम ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी बोले खेला होबे। भाजपा बोले विकास होबे…। दीदी बोले खेला होबे। भाजपा बोले विकास होबे, सोनार बांग्ला होबे…। दीदी बोले खेला होबे। भाजपा बोले चाकरी होबे, विकास होबे, शिक्षा होबे, हॉस्पिटल होबे, स्कूल होबे, सोनार बांग्ला होबे…।

In Mamata Banerjee vs Narendra Modi fight, why BJP is so combative in  Bengal this Lok Sabha election - Elections News
12:31 PM, 18-MAR-2021
पीएम बोले, इस बार दीदी की पराजय तय 
मोदी ने कहा कि आपका उत्साह दिखा रहा है कि टीएमसी की पराजय तय है। इस बार बंगाल के चुनाव में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी। इस बार बंगाल के चुनाव में कट मनी वालों की पराजय होगी। इस बार बंगाल के चुनाव में तोलाबाजों की पराजय होगी।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं। इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे। जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी।

12:30 PM, 18-MAR-2021
पीएम मोदी- वामपंथी और टीएमसी सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वामपंथी और टीएमसी सरकार ने यहां उद्योग-धंधे नहीं पनपने दिए। सिर्फ जनता के पैसा लूटा है। साथ ही आश्वासन दिया कि बंगाल में भाजपा सरकार आने के बाद दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोजगार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा। यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा।

12:24 PM, 18-MAR-2021
पीएम का हमला, दीदी को नहीं है दलित और पिछड़ों से ‘ममता’
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि दीदी ने दलित, आदिवासी, पिछड़े और वनवासियों पर ममता नहीं दिखाई। उनके साथ भेदवाव किया। मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी को अगर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, वनवासियों के प्रति ममता होती, तो वो ऐसा नहीं करतीं। यहां तो दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है, जो टीएमसी के माध्यम से गरीबों का पैसा लूटती है।

12:22 PM, 18-MAR-2021

पीएम मोदी ने कहा कि यहां के जैसा ही जल संकट देश के अन्य जगहों पर भी रहा है। जहां-जहां भाजपा को सेवा का मौका मिला, वहां सैकड़ों किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई, तालाब बनाए। वहां अब जल संकट दूर हो रहा है। वहां के किसान अलग-अलग फसलों को उगाने लगे हैं।
12:21 PM, 18-MAR-2021

भाजपा सरकार दूर करेगी जल संकट : पीएम 
पीएम मोदी ने बंगाल की जनता को दिया आश्वासन। कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा।

west bengal assembly election 2021 mamta banerjee pm modi amit shah matua  samaj | West Bengal Election: क्या 'गोलकीपर' दीदी बंगाल में मोदी की 'किक'  को रोक पाएंगी? | Hindi News, Zee Hindustan Election12:13 PM, 18-MAR-2021
टीएमसी सरकार सिर्फ खेलने में लगी : मोदी
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता सरकार पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में लगी है। इन लोगों ने पुरुलिया को जल संकट दिया। इन लोगों ने पुरुलिया को पालयन दिया। इन लोगों ने पुरुलिया के गरीबों को भेदभाव भरा शासन दिया। इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाई है।

12:11 PM, 18-MAR-2021
पुरुलिया में पानी का संकट बड़ी समस्या : पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पुरुलिया में पानी का संकट बहुत बड़ी समस्या है। यहां के किसानों, आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को इतना पानी भी नहीं मिलता कि वो सही से खेती कर सकें। यहां की महिलाओं को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए बहुत दूर जाना होता है।12:06 PM,

18-MAR-2021
पीएम ने पानी के संकट का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए पानी के संकट का मुद्दा उठाया। इस दौरान रामायण के एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है। यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है। कहते हैं कि जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी। आज की विडंबना देखिए कि इसी पुरुलिया में पानी का संकट है।

पुरुलिया में रैली को संबोधित कर रहे पीएम 
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रैली को संबोधित कर रहे हैं।

Report By :- MITTALI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309