Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि के बाद 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा, कई जिले में जनता कर्फ्यू

0 283

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोविड -19 के मामलों की संख्या में वृद्धि के बाद जिला अधिकारियों द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत जलगांव में गुरुवार से तीन दिनों के लिए जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। यह कर्फ्यू गुरुवार रात आठ बजे शुरू होकर 15 मार्च की सुबह आठ बजे तक जारी रहेगा।

महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए मामलों में हो रहे इजाफे के कारण नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है, इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी

- Advertisement -

जलगांव के जिला कलेक्टर अभिजीत राउत ने मंगलवार को सख्त निर्देश देते हुए कहा, ‘इस आदेश को लागू कराने की जिम्मेदारी नगर निगम और स्थानीय पुलिस की होगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट और आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) के अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।’ आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन सेवाओं के अलावा पहले से तय महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एसपीएससी) व अन्य विभागों की परीक्षा देने वालों को छूट रहेगी।

महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए मामलों में हो रहे इजाफे के बीच नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है, इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.घोषणा में कहा गया है कि सब्जियां, फ्रूट शॉप, मिल्‍क बूथ जैसी जरूरी सेवाएं लॉकडाउन के दौरान जारी रहे. महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया था कि राज्‍य में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ने के कारण राज्‍य के कई हिस्‍सों में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है.

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राज्‍य सरकार अलर्ट मोड में है. राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रशासन ने प्रतिबंध भी लाए हैं ताकि बढ़ते मामलों पर काबू पाया जा सके. मुंबई, पालघर और जलगांव में शादी के कार्यक्रम में कोरोना के नियमों का पालन नहीं किये जाने के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. इसके तहत कहीं मैरिज हॉल को सील किया गया तो कहीं हॉल के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग पाबंदियां लगाई गई हैं. कोशिश यह हो रही कि लोगों को एकत्रित होने से रोका जाए ताकि संक्रमण न फैल सके.

Report BY :- RIYA KHANNA, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, महाराष्ट्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309