Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिहार में छह सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी हुए नए दिशानिर्देश

0 339

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, पटना :- बिहार में कोरोना (CORONA) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। यही कारण है कि सरकार ने राज्य में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन (LOCKDOWN)  को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से इस संबंध में ताजा आदेश जारी किया गया है। बिहार सरकार (BIHAR SARKAR की तरफ से जारी अधिसूचना में गृह मंत्रालय (HOME MINISTRY) के आदेश का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा रहा है।

छवि

अनलॉक-3 (UNLOCK 3)की समय सीमा रविवार की रात 12 बजे समाप्त होने के बाद राज्य सरकार को इसपर आगे फैसला करना पड़ा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले महीने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आठ जुलाई से पटना में लॉकडाउन लगाया था। फिर 16 जुलाई से पूरे राज्य में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया, जिसकी मियाद बढाकर 31 जुलाई तक कर दी गई थी।

- Advertisement -

Ankita Saha, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, पटना 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309