न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूटपाट की गई। घटना अहियापुर थाना के सहबाजपुर-राघोपुर चौक पर हुई जहां छह बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह से 26.45 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिस्टल के बल पर छह अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। कर्मचारी के साथ मारपीट की और फिर मुकेश से नकदी से भरा बैग छीनकर भाग निकले। सिटी एसपी नीरज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और कर्मचारी व पूर्व विधायक से भी पूरे मामले की जानकरी ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Report By:- Aarish Khan, NATION EXPRESS BUREAU IN CHARGE, MUZAFFARPUR