धरती के भगवान ने जीती जंग आत्मविश्वास से लबरेज राज अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने 92 साल की बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन कर पेट से निकाला 15 किलो का ट्यूमर
HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
डॉ पी के रैना डॉ आशीष कुमार मोदी और डॉक्टर अखिलेश कुमार सिन्हा की टीम ने राज अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की पेट के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया ट्यूमर का वजन 15 किलो था बुजुर्ग महिला रांची के मोरहाबादी मैदान की रहने वाली है, और पिछले 6 महीने से पेट दर्द से काफी परेशान चल रही थी, शुरुआती दौर पर 6 महीने पहले महिला का पेट फूलना पेट में दर्द होना और महिला रास्ते से खून का निकलना यह सारे लक्षण सामने आए थे
जिससे घबराकर बुजुर्ग महिला और उसके परिजनों ने राज अस्पताल के डॉक्टर आशीष कुमार मोदी से परामर्श लेने आए जिन के बाद उनके पेट में बीमार होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की बुजुर्ग महिला के पेट कट काफी छोटे आकार का था
कुरौना संक्रमण के डर से बुजुर्ग महिला के परिजनों के द्वारा ऑपरेशन को टाला जा रहा था जिसके बाद बुजुर्ग महिला के पेट पर बढ़ते बढ़ते 15 किलो का हो गया ऑपरेशन होने के पहले तक महिला को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और ज्यादा खून निकल जाने की वजह से महिला को बार-बार फूल चढ़ाने की नौबत आ रही थी जिससे बुजुर्ग महिला को जान का खतरा बढ़ चुका था डॉक्टरों की सलाह पर बुजुर्ग महिला का सीटी स्कैन एवं अल्ट्रासाउंड किया गया नजर आया जिसके बाद डॉ पी के रहना और आशीष कुमार मोदी की टीम ने मरीज के घरवालों के साथ खतरों को जानते हुए ऑपरेशन का निर्णय बनाया डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा की देखरेख में बुजुर्ग महिला का कामयाबी के साथ ऑपरेशन किया गया डॉक्टरों का मानना है कि ऑपरेशन बहुत ही जोखिम भरा था लेकिन डॉक्टरों ने अपनी सूझबूझ और आत्मविश्वास के साथ बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन कामयाबी के साथ अंजाम दे दिया ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग महिला पूरी तरह से स्वस्थ है चल फिर सकती हैं खाना खा रही हैं और उसे अब अच्छा महसूस हो रहा है ठीक होने के बाद महिला के परिजनों ने बताया कि वह लोग बुजुर्ग महिला को टीएमएच में भर्ती करवाना चाह रहे थे लेकिन राज अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके साथ परिवार के साथ संबंध बनाकर बुजुर्ग महिला को अब बिल्कुल पूरी तरह ठीक कर दिया है
Report By :- SHADAB KHAN, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI