Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मदरसा कैसरे हिंद की ओर से लगाया गया नेत्र चिकित्सा कैम्प, 121 लोगों का हुआ निशुल्क इलाज

0 342

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

वार्ड 45 के मदरसा कैसरे हिंद मिस्त्री मुहल्ले में आज निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प का आयोजन समाजसेवी इमरान रज़ा एवं मदरसा कैसरे हिंद कमिटी की ओर से किया गया जिसमें श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय की माहिर डॉक्टरों और मेडिकल टीम ने 121 लोगों के आँखो का इलाज किया…

इस अवसर पर समाजसेवी इमरान रज़ा ने कहा के इलाके के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नही मिल रही है और वे स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं इस लिए हम लोगों ने कैम्प लगा कर उनका इलाज यंही कराने का प्रयास किया है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और इस तरह के मेडिकल कैम्प का आयोजन लगातार किया जाएगा। समाजसेवी अब्दुल मनान ने कहा हमारा प्रयास रहता है समाज के लोगो को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने की इसलिए निशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन किया गया और बहुत सारे लोगो को इससे लाभ पहुंचा ।

- Advertisement -

मेडिकल कैम्प के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समाजसेवी इमाम अहमद, समाजसेवी नईम आलम, मो अकबर,जाहिद अंसारी, मो इस्लाम, मो नौशाद,नवाब चिस्ती, हसन खान, बाबू भाई ,अफजल अंसारी, इरफान अहमद सलाफी, गुल्लू भाई, मो साकिब, अब्दुल कादिर, जफर अंजुम, तनवीर आलम, लड्डन खान इत्यादि मौजूद थे ।

Report By :- ALISHA SINGH, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309