Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज कोरोना संक्रमित हुए, संपर्क में आए लोगों से कहा- खुद की जांच करवाएं

0 350

मध्यप्रदेश :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना (corona) वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट (tweet) कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने अपने संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वह खुद की कोरोना जांच करवाएं। साथ ही एहतियात बरतते हुए खुद को अन्य लोगों से अलग कर लें। मुख्यमंत्री (cm) ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 (covod 19) के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं कोरोना (corona) गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटीन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।’

- Advertisement -

शिवराज ने कहा, ‘मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें।’ सीएम ने कहा, ‘कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे। ‘

उन्होंने कहा, ‘मैं स्वयं भी क्वारंटीन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा। आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें।’

दिग्विजय सिंह ने जल्द ठीक होने की कामना की
वहीं, कांग्रेस (congress) के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल (bhopal) पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख्याल रखें

Report By :- Riya Singh (Bhopal)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309