रांची:- झारखंड में कोरोना का कहर जारी है लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सरकारी कर्मचारी पुलिसकर्मी डॉक्टर-नर्स के अलावे अब राज्य के मंत्री विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. पहले राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक मथुरा महतो,
विधायक सीपी सिंह विधायक लंबोदर महतो और अब महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है. विधायक दीपिका पांडेय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. विधायक के साथ उनके परिवार के कई लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. विधायक ने संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. दीपिका पांडेय ने ट्वीट कर लिखा है मेरा और मेरे परिवार का कोविड19 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं हाल के दिनों में मैं कई लोगों से मिली हूं.
डॉक्टर ने मुझे घर में आइसलोइशन में रखने का फ़ैसला किया है. आप में से जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि आप सब सावधानी बरतें
Report By :- Shadab Khan (Ranchi)