Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोरोना पॉजिटिव पाए गए महंत नृत्यगोपाल, पीएम-सीएम से लेकर अफसर व मंत्री भी संपर्क में रहे

0 297

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, अयोध्या :– श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित होने से गुरुवार को अयोध्या में हड़कंप मच गया है। उनके मणिरामदास छावनी आश्रम को सैनिटाइज करने के साथ उनके उत्तराधिकारी समेत अन्य साधु-संतों को होम क्वारंटीन करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का कहना है कि जिन्हें थोड़ा सा भी संक्रमण का अंदेशा हो या असर दिख रहा हो वे तत्काल सूचना दें ताकि जांच कराई जा सके। पिछले 10 दिनों के भीतर महंत नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आए लोगों की सूची बहुत लंबी है।

Nritya Gopal Das 'upset' over not being included in trust, BJP ...श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लेने वालों में शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने चेहरे से अपना मास्क नहीं में उतारा था। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मास्क पहने हुए थे।

President Of Ram Mandir Trust Nritya Gopal Das Tested Positive For ...समारोह में पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, मुख्य सचिव आर के तिवारी, प्रमुख सचिव गृह एके अवस्थी समेत दर्जनों बड़े अफसर और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत तमाम ट्रस्टी सैकड़ों साधु संत के अलावा राम मंदिर के लिए दान देने आए तमाम विधायक- समाजसेवी आदि शामिल हुए थे। इसके पहले महंत नृत्यगोपाल दास से मिलने व राम मंदिर निर्माण में दान देने के हर रोज बड़ी संख्या में लोग आते रहे हैं।

- Advertisement -

Report By:- Manoj Kushwaha, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, अयोध्या

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309