Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 आईएएस, आठ आईपीएस, पांच बीएएस समेत 97 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला

0 326

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, पटना

चुनाव के पहले बिहार में तबादलों का दौर लगातार जारी है। आज बिहार सरकार ने फिर से 10 आईएएस, आठ आईपीएस, पांच बीएएस समेत 97 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके अंतर्गत मनीष कुमार मीणा को दरभंगा नगर आयुक्त बनाया गया है, तो दरभंगा डीडीसी की जिम्मेदारी तनय सुल्तानिया को दी गई है। इसके अलावा अभिलाशा शर्मा को खगड़िया डीडीसी और तरनजीत सिंह को सीतामढ़ी का डीडीसी बनाया गया है।

Rajasthan: Transfer of 75 IPS officers-m.khaskhabar.com

 

- Advertisement -

वहीं आरिफ अहसन को जमुई का डीडीसी बनाया गया है। विवेक रंजन मैत्रेय को मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त।  कुमार गौरव को कैमूर का डीडीसी बनाया गया है। योगेश कुमार सागर को बक्सर का डीडीसी, तो शिवहर का डीडीसी विशाल राज को बनाया गया है। इसके अलावा अनिल कुमार को लखीसराय का डीडीसी बनाया गया है।

16 Ias Officers Transfer In Madhya Pradesh Mp Ias Transfer List ...
हरकिशोर राय को अश्वारोही सैन्य पुलिस आरा के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार मिला है। जबकि संदीप सिंह पटना सदर के नए एएसपी होंगे। इसके अलावा शौर्य सुमन जयनगर के, प्रमोद यादव पुपरी, सीतामढ़ी के, सागर कुमार रकसोल के, पूरन झा नाथनगर के, सैयद इमरान मसूद मुजफ्फरपुर पश्चिमी और अरविंद प्रताप सिंह को सासाराम का एएसपी बनाया गया है।

111 deputy superintendents of police dsp transferred in uttar ...वहीं, फुलवारी शरीफ के डीएसपी संजय पांडेय का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह संजय भारती लेंगे. वहीं, अमित शरण को पटना सिटी एएसपी और तनवीर अहमद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज बनाया गया है। इसके साथ ही 97 डीएसपी का भी ट्रांसफर किया गया है।

Report By :- Aarish Khan, BUREAU IN CHARGE,  BIHAR (PATNA/MUZAFFARPUR) 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309