Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में मिली बड़ी कामयाबी, 1900 ग्राम अफीम के साथ 2 गिरफ्तार

0 88

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के दिशा निर्देश के बाद झारखंड पुलिस अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है, वही झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना को भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, 1900 ग्राम अफीम के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम आनंद मुंडा और हरसिंग मुंडा है, थाना प्रभारी  नामकुम मनोज कुमार ने बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र के सुकरीडीह में छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया, दोनों युवक से पूछताछ के क्रम में उन दोनों संदिग्ध अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि सिंगरसराय निवासी शिवनाथ मुंडा के साथ मिलकर हम लोग अवैध अफीम और डोडा की खरीद बिक्री करते हैं और हाल में ही खरीदे गए अवैध अफीम को हम लोग शिवनाथ मुंडा के घर में रखे हैं, जिसके पास पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में शिवनाथ मुंडा के घर में छापेमारी किया गया तलाशी के क्रम में संदिग्ध अभियुक्त आनंद मुंडा और हरसिंग मुंडा के निशानदेही पर उसके घर से तीन प्लास्टिक में लपेटा हुआ कल 1900 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया है, नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शिवनाथ मुंडा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी उसे पकड़ कर हम लोग सलाखों के पीछे भेज देंगे

Report By :- PALAK TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309