Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

आज से मॉल, जिम, स्पा सेंटर, धार्मिक स्थल,ऑडिटोरियम,असेंबली हाल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद

0 390

NEWS DESK, NATION EXPRESS, DELHI / RAJASTHAN

देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए गए है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान कर दिया है। यह कोरोना कर्फ्यू आज रात 10 बजे से लागू होगा और 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।

राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने आज यानी 19 अप्रैल से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। गहलोत सरकार ने इस लॉकडाउन को ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ नाम दिया है। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं हरियाणा में भी कोरोना को लेकर स्थिती संदिग्ध बनी हुई है।

- Advertisement -

जानिये क्या क्या रहेगा खुला और बंद ?

दिल्ली में सभी मॉल, जिम, स्पा सेंटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हाल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रखा जाएगा।

दिल्ली में किसी भी रेस्तरां में जाकर खाना खाने की पाबंदी रहेगी। रेस्तरां होम डिलीवरी या टेक अवे की सुविधा रखेंगे।

अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, बिजली, सफाई, पानी से जुड़े कर्मचारियों को छूट रहेगी।

अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए जाने वालों को छूट मिलेगी।

बीमार लोगों को अस्पताल लेकर जाने की छूट रहेगी।

दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम पर काम होगा।

दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में कुछ ही अधिकारियों को आने की इजाजत होगी।

प्रवासी मजदूरों को कोई समस्या ना हो, उपराज्यपाल ने इसके निर्देश दिए हैं, ताकि अधिकारी फैसले लें

केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में चौथी लहर आई है। तीसरी लहर में रोजाना साढ़े आठ हजार मामले आ रहे थे। दुनिया के कई बड़े शहरों में छह हजार मामलों में हेल्थ सिस्टम चरमरा गया था। अब चौथी लहर में दिल्ली में रोजाना 25 हजार केस आ रहे हैं तो हमारा हेल्थ सिस्टम तनाव में आ गया है। यह अपनी सीमा पर पहुंच गया है। इसके बाद कठोर कदम नहीं उठाए गए तो सिस्टम चरमरा जाएगा। कल एक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई। वहां बड़ा हादसा होते-होते बचा।’’

अब मरीज बढ़े तो संभालना मुश्किल होगा : केजरीवाल
उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल के साथ बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई। दिल्ली का हेल्थ सिस्टम अब बड़ी मात्रा में मरीजों को संभालने में सक्षम नहीं है। अगर अभी लॉकडाउन नहीं लगाया तो दिल्ली बुरी स्थिति में पहुंच जाएगी। आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। खाने-पीने और मेडिकल व्यवस्थाएं जारी रहेंगी। 50 लोगों के साथ शादियां हो सकेंगी। इसके लिए अलग से पास जारी होंगे। प्रवासी मजदूरों से मेरी गुजारिश है कि ये छोटा सा लॉकडाउन है। दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा। आने-जाने में ही पूरा समय खर्च हो जाएगा। उम्मीद है यह लॉकडाउन छोटा रहेगा। सरकार आपका ख्याल रखेगी। मैं हूं ना, मुझ पर भरोसा कीजिए।

Report By :- SADAF KHAN / MADHURI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, DELHI / RAJASTHAN

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309