Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

व्हील चेयर से ममता ने बीजेपी को ललकारा- जब तक सांसें चलेंगी, नहीं रुकूंगी…लड़ती रहूंगी

0 367

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल

चुनावी हलचल Live: व्हीलचेयर पर ममता की रैली शुरू, बोलीं- लोगों का दर्द मेरे दर्द से ज्यादा
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर रैलियां करेंगी तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी आज बंगाल के झारग्राम और असम के बांकुरा में रैली करनी थी, लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या के चलते यह रैली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जा रही है।

ममता ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
ममता बनर्जी ने कहा कि 10 मार्च को एक घटना में मुझे चोट लगी। सौभाग्य से मैं उस दिन बच गई। लोगों ने सोचा था कि टूटे पैर से मैं निकल ही नहीं पाऊंगी, लेकिन मेरे दर्द से आम लोगों का दर्द ज्यादा है। उनके लिए निकलना ही होगा। उन्होंने कहा कि पुरुलिया में पहले बहुत आतंक था। झालदा अयोध्या पहाड़ बागमुंडी को अब बहुत अच्छे से सजाया गया है। ये जगह अब पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार गैस और तेल के दाम बढ़ा रही है।

- Advertisement -

west bengal assembly election 2021 live updates amit shah mamata banerjee rally nandigram

तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा : मायावती
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोमवार को एलान किया कि उनकी पार्टी चार प्रदेशों तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी- में बिना किसी गठबंधन के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मायावती ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 2022 में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भी अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव को लेकर काम कर रहे हैं। हम किसी से ज्यादा रणनीति का खुलासा नहीं करते, बसपा प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेगी और अच्छे परिणाम देगी।’

ममता बोलीं- लोगों का दर्द मेरे दर्द से ज्यादा
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बाघमुंडी में ममता बनर्जी की रैली शुरू हो गई है। वह व्हीलचेयर पर लोगों को संबोधित कर रही हैं। उनका कहना है कि लोगों का दर्द मेरे दर्द से ज्यादा है। मुझे चोट लगी, लेकिन सौभाग्य से बच गई। लोगों को लगा था कि मैं बाहर नहीं जाऊंगी, लेकिन लोगों के लिए मुझे निकलना पड़ा।

‘मेट्रोमैन’ श्रीधरन ने प्रचार अभियान शुरू किया, कहा- भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही

West Bengal Election 2021 Mamata Banerjee Did Road Show In A Wheelchair |  IN PICS: सीएम ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बैठकर किया रोड शो, कहा- घायल बाघ  होता है ज्यादा खतरनाककेरल विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी एवं ‘मेट्रोमैन’ के नाम से देशभर में चर्चित ई श्रीधरन ने सोमवार को चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि भाजपा यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है और दावा किया कि छह अप्रैल के विधानसभा चुनाव के बाद केरल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनाएगी। श्रीधरन ने राज्य की मौजूदा वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) की सरकार पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार, घोटाले एवं भाई भतीजावाद में लिप्त है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘माकपा नीत सरकार राज्य के विकास को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है। उसका मुख्य ध्यान पार्टी के विकास पर है।’

शाह बोले- 10 साल में बंगाल में चरम पर पहुंचा गुंडाराज
गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और यहां दो जगहों पर रैली करने वाले हैं। हालांकि झारग्राम में रैली से पहले अमित शाह के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस वजह से उन्हें यहां वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित करना पड़ा। अमित शाह ने अपनी जनसभा को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं झारग्राम में प्रचार के लिए आने वाला था लेकिन दुर्भाग्य से मेरा हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और मैं आप लोगों के दर्शन करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाया। रैली में टीएमस पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पिछले दस साल में राज्य के गुंडाराज चरम पर है। अब यहां हिंदूओं को अपने त्योहार बनाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में विकास तहस-नहस कर दिया है।

Report By :- MITTALI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, पश्चिम बंगाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309