Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नंदीग्राम में ममता vs शुभेंदु: व्हीलचेयर पर ममता तो रिक्शा पर निकले शुभेंदु अधिकारी

0 392

POLITICAL DESK, NATION EXPRSSS, पश्चिम बंगाल 

बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव 1 अप्रैल को होने वाला है. ऐसे में बंगाल में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. चुनाव प्रचार के लिए नंदीग्राम में नेताओं का लगातार पहुंचना जारी है. ऐसे में कल अमित शाह भी यहां एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. उससे पहले ममता बनर्जी ने रोड शो कर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की तो शुभेंदु अधिकारी भी पीछे नहीं रहे. शुभेंदु ने क्षेत्र में रिक्शा पर रैली निकाली

नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है। ऐसे में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अब दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए तैयारी में जुट गए हैं। इसी के तहत सोमवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने चुनावी क्षेत्र नंदीग्राम में व्हीलचेयर पर रोड शो किया। उनका रोड शो खुदीराम मोड़ से नंदीग्राम के ब्लॉक-2 में ठाकुर चौक तक हुआ।

- Advertisement -

माना जा रहा है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर जीत हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। इसी के चलते सोमवार को होली के दिन भी कड़ी धूप में भी विशाल रोड शो किया। पूरबा मेदिनीपुर जिले की की इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोड शो में बनर्जी ने रेयापाड़ा खुदीराम मोड़ से ठाकुर चौक तक आठ किलोमीटर तक का लंबा सफर तय किया। इस दौरान वह व्हीलचेयर पर रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं।

व्हील चेयर पर ममता बनर्जी ने होली के दिन किया रोड शो

बता दें, रोड शो में सैकड़ों स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और ‘ममता बनर्जी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। तृणमूल अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वह बृहस्पतिवार को मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहेंगी। दूसरे चरण के लिए मतदान 30 अप्रैल शाम पांच बजे खत्म होगा। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम में रोड शो में हिस्सा ले सकते हैं।

जनता को किया संबोधित
रोड शो के बाद टीएमसी अध्यक्ष ने एक रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बहुत अधिक लालच अच्छा नहीं है, सुवेंदु अधिकारी ना घर के हैं और ना ही घाट के’।  बनर्जी ने राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से पीटे जाने के एक महीने बाद सोमवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां की मौत के आरोप पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि बहन की मौत कैसे हुई है। हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। अमित शाह ट्वीट कर कहते हैं, “बंगाल का क्या हाल है”। यूपी में क्या है हालत? हाथरस में क्या है हालत?’

Report By :- PRIYANKA SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRSSS, पश्चिम बंगाल 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309