Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

RRDA बना भ्रष्टाचार का अड्डा सीबीआई जांच हुई तो कई अधिकारी होंगे सलाखों के पीछे

0 331

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड राज्य का एक अभिन्न बोर्ड रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार द्वारा आज से 8 साल पहले करोड़ों का राजस्व कमाने वाली बोर्ड थी, लेकिन कुछ पदाधिकारियों द्वारा आरआरडीए को घून की तरह चाट रहे है! अगर पूरी तरह से सीबीआई जांच हो तो कई पदाधिकारी जेल की हवा खाएंगे! राज्य में हेमंत सरकार के सुशासन की सरकार चल रही हैं वैसी स्थिति में आरआरडीए में भ्रष्टाचार और जांच ना हो यह चिंता का विषय है

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश महासचिव स प्रवक्ता स पूर्व सदस्य आरआरडीए रांची मनोज कुमार पांडेय ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहना चाहती है कि रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार मैं जिस तरह से लूट मची है आने वाले समय में संस्था को ही कुछ लोग बेच देंगे उदाहरण स्वरूप अभी हाल ही में नगर विकास विभाग द्वारा कढ़ाई करने पर कुछ भवनों का कार्यवाही के नाम पर लीपापोती की गई है जबकि सच्चाई यह है कि आज से 4 साल पहले सैकड़ों भवनों का जांच के क्रम में नक्सा विचलन पाया गया था लेकिन बोर्ड के पदाधिकारियों द्वारा बचाने का काम किया गया एवं किया जा रहा है, अभी हाल ही में रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के भू संपदा पदाधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम पत्रांक223 दिनांक 18_02_21 खामियों को उजागर करने का प्रयास किया गया है इसी तरह पूर्व में कई पत्र के माध्यम से भ्रष्टाचार का उजागर किया गया है लेकिन कार्रवाई के नाम पर शुन्य हैं! अगर आज से 4 साल पूर्व भ्रष्टाचार से संबंधित लिखी गई पत्रों का सही से जांच हो जाए तो राज्य हित एवं आरआरडीए के हित में हो रहे करोड़ों का राजस्व का नुकसान रुक सकता है!

- Advertisement -

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309