झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है और नक्सल गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। स्थापना सप्ताह के दौरान सभी थाना को अलर्ट जारी किया गया है। जारी अलर्ट में सभी थाना को लूज मूवमेंट नहीं करने की सख्त हिदायत जारी की गई है। रेलवे, सरकारी भवन समेत नेशनल हाइवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, माओवादियों और उसके समर्थकों पर पुलिस विशेष नजर रखे हुए हैं।

Naxalites are celebrating PLGA week, put up posters at many places, are  running recruitment campaign | नक्सली मना रहे हैं पीएलजीए सप्ताह कई जगहों  पर लगाये पोस्टर, चला रहे हैं भर्ती ...

21 सितंबर 2004 को हुआ था भाकपा माओवादी का गठन

वर्ष 2004 में एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप को मिलाकर भाकपा माओवादी का गठन किया गया था। एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप का 21 सितंबर, 2004 को विलय हुआ था। जिसके बाद से माओवादी हर साल 21 से 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान नक्सली संगठन कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। स्थापना सप्ताह के दौरान माओवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। इसको देखते हुए पलामू जोन के बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा पर खास निगरानी बढ़ाई गई है।

छत्तीसगढ़-बिहार सीमा पर सीआरपीएफ और अन्य बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। दोनों सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है। इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ और जिला बल शामिल हैं।

These are the biggest Naxalite attacks in the country : Outlook Hindi

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया एसओपी

पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि भाकपा माओवादी स्थापना सप्ताह को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से एसओपी (स्पेशल ऑपरेशन प्लान) जारी किया गया है। पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी को इस संबंध में ब्रीफ किया गया है और संवेदनशील इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है। अति नक्सल प्रभावित बूढ़ापहाड़ और अन्य हिस्सों में खास निगरानी है। माओवादियों के स्थापना सप्ताह को लेकर कई इलाकों में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा बढ़ाई गई है। रेलवे को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।