माओवादी स्थापना सप्ताह !! बिहार-झारखंड बॉर्डर सील : हाइवे व रेल की बढ़ी सुरक्षा, कभी भी नक्सली कर सकते हमला
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का स्थापना सप्ताह 21 सितंबर यानी कि आज से शुरू हो गया है। माओवादियों का यह स्थापना सप्ताह 28 सितंबर तक चलेगा। स्थापना सप्ताह को लेकर पुलिस और सुरक्षाबलों ने हाई अलर्ट जारी किया है।
हर जगह बढ़ाई जा रही है सुरक्षा
- Advertisement -
झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है और नक्सल गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। स्थापना सप्ताह के दौरान सभी थाना को अलर्ट जारी किया गया है। जारी अलर्ट में सभी थाना को लूज मूवमेंट नहीं करने की सख्त हिदायत जारी की गई है। रेलवे, सरकारी भवन समेत नेशनल हाइवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, माओवादियों और उसके समर्थकों पर पुलिस विशेष नजर रखे हुए हैं।
21 सितंबर 2004 को हुआ था भाकपा माओवादी का गठन
वर्ष 2004 में एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप को मिलाकर भाकपा माओवादी का गठन किया गया था। एमसीसी और पीपुल्स वाॅर ग्रुप का 21 सितंबर, 2004 को विलय हुआ था। जिसके बाद से माओवादी हर साल 21 से 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान नक्सली संगठन कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। स्थापना सप्ताह के दौरान माओवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। इसको देखते हुए पलामू जोन के बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा पर खास निगरानी बढ़ाई गई है।
छत्तीसगढ़-बिहार सीमा पर सीआरपीएफ और अन्य बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। दोनों सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया है। इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ और जिला बल शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया एसओपी
पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि भाकपा माओवादी स्थापना सप्ताह को लेकर पुलिस मुख्यालय की तरफ से एसओपी (स्पेशल ऑपरेशन प्लान) जारी किया गया है। पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी को इस संबंध में ब्रीफ किया गया है और संवेदनशील इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है। अति नक्सल प्रभावित बूढ़ापहाड़ और अन्य हिस्सों में खास निगरानी है। माओवादियों के स्थापना सप्ताह को लेकर कई इलाकों में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा बढ़ाई गई है। रेलवे को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI