Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोर्ट के फ़ैसले से नाराज़ मौलाना ने जज पर फेंकी जूतों की माला, मस्जिद पर दिए फैसले से था नाराज

0 520

NEWS DESK, NATION EXPRESS, इंदौर

इंदौर CIVIL कोर्ट में एक मौलाना ने जज पर जूतों की माला फेंक दी। घटना मंगलवार की है जहां जज ने एक मस्जिद की जमीन को लेकर फैसला सुनाया जिससे नाराज होकर मौलाना ने वारदात को अंजाम दिया । मौलाना की इस हरकत की वजह से कोर्ट में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को कोर्ट पेशी पर लेकर आई थी, कोर्ट में मौजूद वकीलों ने घटना होते देख आरोपी और उसके बेटे की जमकर पिटाई की।पुलिस जैसे तैसे आरोपी को अपने साथ लेकर गई, माहौल को संभालने के लिए कोर्ट परिसर में तीन थानों का पुलिस बल लगाना पड़ा।

PunjabKesari

इंदौर के 40 नंबर कोर्ट के 19 वें जिला न्यायाधीश के साथ यह घटना हुई। जहां मस्जिद के दो मौलाना के बीच कोर्ट में फैसला होना था। जज के फैसले से नाराज होकर मौलाना मोहम्मद सलीम ने 40 नंबर कोर्ट के जज पर जूतों की माला फेंकी। बताया जा रहा है कि आरोपी घर से ही जूते की माला बनाकर लाया था। जमीन पर मस्जिद द्वारा कुछ निर्माण को लेकर मौलाना सलीम ने केस लगाया था। जज ने मौलाना सलीम के खिलाफ फैसला दिया तो नाराज हो कर उसने जूते की माला फेंक दी।

Report By : -SUPRIYA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, इंदौर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309