Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री को बेहतर इलाज के लिए मेडिका किया गया शिफ्ट, शिक्षा मंत्री की हालत स्थिर

0 325

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। सोमवार को मंत्री को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रिम्स स्थित ट्रामा सेंटर के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मंत्री के ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव जारी है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। शिक्षा मंत्री की हालत स्थिर

jharkhand education minister jagarnath mahato corona infected admitted in  rims - झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित, रिम्स में भर्ती,  ट्वीट कर दी जानकारी

- Advertisement -

बुधवार को एक यूनिट बी पॉजिटिव प्लाज्मा चढ़ाया गया था
मंत्री को बुधवार को एक यूनिट बी पॉजिटिव प्लाज्मा चढ़ाया गया था। मंत्री के इलाज में जुटे डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सेहत में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा है जिसके चलते उन्हें मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया है

 

  • बुधवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चढ़ाया गया था एक यूनिट बी पॉजिटिव ग्रुप का प्लाज्मा
  • सोमवार को शिक्षा मंत्री को रिम्स के ट्रामा सेंटर स्थित कोविड वार्ड में कराया गया था भर्ती

बता दें कि मंत्री को रविवार रात से सांस लेने में तकलीफ थी। साथ ही सर्दी-जुकाम और हल्के बुखार के साथ बदन दर्द की भी शिकायत थी। सोमवार सुबह उन्हें उनके बोकारो स्थित भंडारीदह स्थित आवास से एंबुलेंस के जरिए रांची लाया गया। इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था।

Report By;- Shadab Khan, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309