Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

लीलू अली अखाड़ा एवं रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी की बैठक सम्पनन । सरकारी गाईड लाईन का पालन करते हुए जनहित में इस वर्ष 2020 के मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाले जाने का निर्णय

0 774

SHIFA NAAZ, NATION EXPRESS, RANCHI, रांची 21अगस्त – लीलू अली अखाड़ा एवं रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रमकमिटी के संयुक्त तत्वावधान में गुदरी चौक स्थित हाजी मोo असलम वेंक्वट हाल में वर्ष 2020 के मुहर्रम से संबंधित आवश्यक बैठक लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू एवं रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मोo सलाउद्दीन (संजू) के संयुक्त अध्यक्षता में सम्पनन हुई जिसमें लीलू अली अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले तमाम क्षेत्रीय खलीफा एवं रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारीगण शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य रूप से भाग लिए एवं अपने अपने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम का संचालन रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रधान महासचिव मोo इसलाम ने किया ।
बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत कोरोना जैसी महामारी को परास्त करने हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 2020 के मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाए जिस पर सर्वसम्मति से इस वर्ष 2020 के मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाले जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चांद की एक से दसवीं तारीख याने पहलम तक के मुहर्रम से संबंधित सभी धार्मिक कार्यक्रम जिसमें नेयाज, फातेहा,निशान खड़ा करना,ल॔गर आदि प्रत्येक क्षेत्रीय खलीफा एवं पदाधिकारी गण अपने-अपने इमामबाड़े में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराएंगे तथा प्रत्येक इमामबाड़ा में साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर एवं फेस मास्क के प्रयोग का भी विशेष रुप से ध्यान रखेंगे ।
तमाम क्षेत्रीय खलीफा अपने-अपने इमामबाड़े एवं इलाके में किसी प्रकार का ढोल ,ताशा, बाजा,लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेंगे इसपर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा।
हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को भीड़-भाड़ से बचना एवं एक दूसरे को बचाना अनिवार्य होगा। चांद की पांचवी तारीख को लीलू अली इमामबाड़ा सहित सभी क्षेत्रीय इमामबाड़े में बिना ढोल, ताशा ,लाउडस्पीकर एवं बाजा के शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नेयाज- फातेहा के बाद निशान खड़ा कर धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कराएँगे। किसी प्रकार का सम्मान समारोह,अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता या नुमाईश आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी पहलाम के दिन प्रत्येक खलीफा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्बला चौक स्थित कर्बला में नेयाज- फातेहा के बाद मुहर्रम से संबंधित सभी कार्यक्रम का समापन कर लेंगे।


सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के तहत कोरोना जैसी महामारी को रोकने हेतु झारखंड सरकार के पहल की माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ झारखंड के मुख्य सचिव,डी जी पी झारखंड, उपायुक्त रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रांची सहित राज्य एवं जिला के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, मीडिया बंधू, सभी डाक्ट्र,नर्स,सफाई कर्मी, वैसे सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुख लोग जो जनहित में कार्य किए हैं , की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उन्हें मोबारकबाद दिया गया एवं उनका शुक्रिया अदा करते हुए यह कहा गया कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने में लीलू अली अखाड़ा एवं रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के समस्त परिवार उनके साथ हर कदम पर अग्रिम भूमिका निभाएगी।कार्यक्रम में उन तमाम लोगों की सुरक्षा हेतु दुआ की गई ।

- Advertisement -

अंत में मुहर्रम से संबंधित लिए गए आवश्यक निर्णय से अवगत कराने एवं मुहर्रम के अवसर ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु जल्द से जल्द झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, उपायुक्त रांची, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची सहित अनेक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी गण से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब संबंधित समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया जाएगा ।उक्त आशय की जानकारी रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रधान महासचिव मोo इसलाम ने दी। बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी खलीफा मोo सज्जाद,हाजी बेलाल कुरैशी, मन्ना भाई,राजा भाई, एनामुल हक,मोo कासिम, औरंगजेब, मुन्ना, बब्लू कुरैशी, मोo शकील, मोoशफीक, मो.सेराज, मो.नदीम, तनवीर भाई, मो.आरिफ,मो.सलाम,आजाद कुरैशी, राजा,मो.शहबाज सहित अनेक क्षेत्रीय खलीफा एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन मो.सज्जाद ने किया ।

Report By :- SHADAB KHAN / SHIFA NAAZ, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309