Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अश्लील हरकतों का केंद्र बना मेट्रो : दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर कपल की गंदी हरकत, एक-दूसरे में लिपटकर इश्क फरमाते रहे

0 582

NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

https://youtu.be/4NNcndjW1P4?feature=shared

आजकल लोग पब्लिक प्लेस और प्राइवेट प्लेस के बीच का अंतर भूलते जा रहे हैं। हम यह बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर कुछ दिनों में ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आ जाते हैं जिसमें कपल किसी सार्वजिनक स्थल पर अश्लील हरकत करते हुए पाया जाता है। ऐसे एक या फिर दो नहीं बल्कि कई वीडियो आपने भी अब तक देख ही लिया होगा। कभी कपल किसी पार्क में ऐसी हरकत करते हुए दिखता है तो कभी किसी इलाके में कपल अश्लील हरकत करने लगते हैं। सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर मेट्रो का वीडियो वायरल  होता है। ऐसा ही एक वीडियो इस बार भी वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि यह वीडियो कहां का है। 

- Advertisement -

यमुना बैंक स्टेशन का वीडियो हुआ वायरल- India TV Hindi

मस्ती में अश्लीलता करते दिखे कपल

बहुत से ऐसे लोग है जो सार्वजनिक जगहों पर जान बूझकर ऐसी आपत्तिजनक हरकतें करते हैं ताकि वो जल्दी से वायरल हो सकें. इसी तरह का एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दिल्ली मेट्रो के यमुना बैंक स्टेशन पर एक कपल बैठा दिखाई दे रहा है. दोनों जहां पूरी तरह एक दूसरे की मस्ती में नजर आ रहे हैं. जबकि वो ऐसी हरकत कर रहे हैं जिनको देखकर हर कोई शर्मिंदा हो जा रहा है.

Dirty act of couple at Delhi Metro station watch viral video - दिल्ली  मेट्रो स्टेशन पर कपल की गंदी हरकत, एक-दूसरे में लिपट इश्क फरमाते वीडियो  वायरल, एनसीआर न्यूजयमुना बैंक मेट्रो स्टेशन का है मामला

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर @trendingreels8888 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके अभी तक 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं बहुत से लोग इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये दिल्ली मेट्रो को क्या हो गया है. केवल इसी तरह की घटना सामने आती है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि लोगों को वायरल होने के लिए यही उपाय समझ में आता है. इसलिए ही इस तरह की हरकत करते हैं.

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर delhi.memers नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- लोगों को आजकल क्या हो गया है। दूसरे यूजर ने लिखा- मैं कॉलेज जाते समय यमुना बैंक स्टेशन पर यह सब रोज देखता हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है अंकल की पेंशन आ गई है।

Report By :- MADHURI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309