Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

शूटआउट @ मोरहाबादी: रांची पुलिस ने किया क्रिमिनल कालू लामा हत्याकांड का खुलासा

0 430

NEWS DESK, NATION EXPRESS, रांची

कालू लामा हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

रांची गैंगवार मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, बिहार के हैं दो शूटर

मोरहाबादी गैंगवार या कहें कालू लामा हत्याकांड का खुलासा आज रांची पुलिस के एसएसपी सुरेन्द्र झा ने किया. मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में गया जिला का ज्ञान रंजन उर्फ ज्ञान प्रकाश, हिमाचल प्रदेश हमीरपुर का संदीप कुमार, रांची खेलगांव निवासी रविश भारद्वाज, गया जिला का सोनु कुरैशी और बरियातु थाना के नजदीक सरकारी कुआ के पास रहने वाले बिट्टू खान उर्फ तनवरी आलम की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनके पास से एक देशी कट्‌टा, चार जिंदा गोली, दो देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली, ग्लैमर ब्लु रंग का मोटरसाईकिल भी बरामद हुआ है.

- Advertisement -

कालू लामा को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी सोनू शर्मा अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है. दूसरी तरफ पुलिस लव कुश शर्मा को भी अबतक नहीं पकड़ पाई है, जो गैंगवार का मुख्य कर्ताधर्ता बताया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द हो जाएगी. पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने एसआईटी गठन किया था. जिसमें चार टीम अलग-अलग छापेमारी कर रही थी. एसआईटी टीम के सदस्यों ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने अपना अपराध कबूल लिया है.

रांची: मोरहाबादी मैदान में मारा गया क्रिमिनल कालू लामा, फायरिंग में भाई व सहयोगी घायल, एक अरेस्ट - Three Societies - News Magazineजानकारी के अनुसार सोनू शर्मा की तलाश में रांची और बिहार के कई इलाकों में छापेमारी चल रही है. सोनू शर्मा का मोबाइल का लोकेशन बिहार के गया जिला में मिल रहा है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों की निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. कालू लामा की हत्या करने के बाद सभी अपराधी रांची छोड़कर फरार हो गए थे. बरियातू इलाके में रहने वाले कई युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.  जिन युवकों को हिरासत में लिया गया है, वह अक्सर लव कुश शर्मा से फोन पर बातें करते थे.  27 जनवरी को दिन के दो बजे मोरहाबादी मैदान के गुटखा चौक पर दो बाईक पर सवाल पांच आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें कालू लाल की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई थी. इस घटना पर खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था. पुलिस को निर्देश दिया था कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाए.

Report By :- ADITI PANDIT, NEWS DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309